16 मुखिया सहित 42 ने लिया नाम वापस, चुनाव चिह्न आवंटित

बांका। सोमवार को नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह आवंटन को लेकर प्रत्याशियों में उत्साह दिख रहा है। प्रखंड के कुल 42 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 09:58 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 09:58 PM (IST)
16 मुखिया सहित 42 ने लिया नाम वापस, चुनाव चिह्न आवंटित
16 मुखिया सहित 42 ने लिया नाम वापस, चुनाव चिह्न आवंटित

बांका। सोमवार को नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह आवंटन को लेकर प्रत्याशियों में उत्साह दिख रहा है। प्रखंड के कुल 42 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया है। जिसमें मुखिया पद से 16, पंचायत समिति सदस्य से तीन, वार्ड सदस्य से 21, सरपंच एवं पंच पद से एक-एक प्रत्याशी शामिल हैं। मुखिया पद से सोनडीहा उत्तरी पंचायत से मीरा देवी, कार्तिक साह, बीबी समीना, मोहम्मद असरार, सोनिया देवी, सहित तीन अन्य उम्मीदवारों के अलावे नारायणपुर से वीवी फरहत सहित तीन अन्य ने अपना नाम वापस लिया। जबकि गोड़धावर पंचायत से अरविद कुमार, कृष्ण कुमार भारती, औरिया से समीरा खातून, भूरना से बीबी शायदा ,सोनडीहा दक्षिण से शहनाई खातुन ने नाम वापस लिया। इस तरह अब बाराहाट प्रखंड के 15 पंचायतों में मुखिया पद के लिए 106 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए। जबकि पंचायत समिति सदस्य पद से तीन प्रत्याशी ने नाम वापस लिया। जिसमें बभनगाम पंचायत से एक सहित दो अन्य पंचायत शामिल हैं। वहीं पंचायत समिति सदस्य के लिए 19 पद के लिए अब 92 मैदान में अपनी किस्मत आजमा आएंगे। सरपंच पद पर एक प्रत्याशी ने नाम वापस लिया। जबकि वार्ड सदस्य पद के लिए 21 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया। नाम वापसी प्रक्रिया के बाद प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी ने सभी प्रत्याशियों का चुनाव चिन्ह आवंटन किया। चुनाव चिन्ह मिलने के बाद प्रत्याशी चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। बीडीओ राकेश कुमार, सीओ राजेश कुमार, थानाध्यक्ष शंकर दयाल प्रभाकर, बीसीओ रणधीर कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी देर शाम तक प्रखंड कार्यालय परिसर में विधि व्यवस्था देख रहे थे।

chat bot
आपका साथी