योजनाओं में भागीदारी से बढ़ा वार्ड सदस्यों का क्रेज

बांका। सात निश्चय की योजनाओं में भागीदारी से वार्ड सदस्यों का क्रेज बढ़ गया है। जिले में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय चरण के लिए हुए नामांकन में 757 वार्ड सदस्य के पदों के लिए 3568 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया है। इसी से हिसाब लगाया जा रहा है कि सबसे अधिक मानदेय जिला परिषद सदस्य एवं मुखिया का 2500 रुपये मासिक हैं जबकि 500 रुपये मानदेय वाले पद वार्ड सदस्य पदों के लिए मारामारी क्यों हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 10:29 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 10:29 PM (IST)
योजनाओं में भागीदारी से बढ़ा वार्ड सदस्यों का क्रेज
योजनाओं में भागीदारी से बढ़ा वार्ड सदस्यों का क्रेज

बांका। सात निश्चय की योजनाओं में भागीदारी से वार्ड सदस्यों का क्रेज बढ़ गया है। जिले में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण के लिए हुए नामांकन में 757 वार्ड सदस्य के पदों के लिए 3568 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया है। इसी से हिसाब लगाया जा रहा है कि सबसे अधिक मानदेय जिला परिषद सदस्य एवं मुखिया का 2500 रुपये मासिक हैं, जबकि 500 रुपये मानदेय वाले पद वार्ड सदस्य पदों के लिए मारामारी क्यों हो रही है।

जानकारी के अनुसार धोरैया प्रखंड में 286 वार्ड सदस्यों के लिए 1404, रजौन में 259 के लिए 1246 एवं बांका प्रखंड में 212 पदों के लिए 918 उम्मीदवारों ने पंचायत चुनाव में नामांकन कराया है। जबकि पिछले चुनाव में पांच दर्जन से अधिक वार्ड सदस्यों का पद खाली रहा था।

निवर्तमान जिप उपाध्यक्ष अर्चना सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव 2016 के बाद राज्य सरकार ने वर्ष 2017 में बिहार वार्ड सभा तथा वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति कार्य संचालन नियमावली 2017 लागू किया है। इसके साथ ही पंचायती राज संस्थाओं में वार्ड सदस्यों की भूमिका अचानक बढ़ गई है ।

दिलचस्प बात यह है कि धोरैया प्रखंड में तीन जिप सदस्य के लिए 26, बांका में दो पदों के लिए 17 एवं रजौन प्रखंड में तीन पद के लिए 18 उम्मीदवारों ने ही नामांकन कराया है। विकास योजनाओं में अधिक भागीदारी नहीं रहने से जिप सदस्य पद से मुंह मोड़ने लगे हैं। जबकि वार्ड सदस्यों के लिए मारामारी हो रही है। बौंसी में भी आज से एनआर सबसे अधिक वार्ड सदस्यों के लिए कटने की चर्चा है।

------------------

10 से 12 लाख की योजना एक वार्ड में

नल जल योजना में 10 से 12 लाख रुपये की योजनाओं का क्रियान्वयन एक वार्ड सदस्यों द्वारा किया गया है। इसमें कई वार्ड सदस्यों ने 15 से 20 लाख रुपये की योजनाओं का काम किया है। इस कारण शंभुगंज, रजौन, बेलहर सहित कई प्रखंडों में विवाद भी फंसा है।

-----------------

पद- वेतन

मुखिया- 2500 रुपये

उपमुखिया- 1200 रुपये

सरपंच- 2500 रुपये

उपसरपंच- 1200 रुपये

जिप अध्यक्ष- 12000 हजार

जिप उपाध्यक्ष- 10,000

प्रमुख- 10000

उप प्रमुख -5000

जिप सदस्य 2500

पंसस- 1000

वार्ड- 500 रुपये

पंच- 500 रुपये

chat bot
आपका साथी