पंचायत चुनाव में 154 शातिरों पर लगा सीसीए

बांका। जिले में शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव के लिए प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों के 154 शातिरों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव लिया है। इसमें कई शातिर पंचायत उम्मीदार के रिश्तेदार भी हैं। सीसीए की अनुशंसा राज्य मुख्यालय को भेज दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 10:01 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 10:01 PM (IST)
पंचायत चुनाव में 154 शातिरों पर लगा सीसीए
पंचायत चुनाव में 154 शातिरों पर लगा सीसीए

बांका। जिले में शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव के लिए प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों के 154 शातिरों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव लिया है। इसमें कई शातिर पंचायत उम्मीदार के रिश्तेदार भी हैं। सीसीए की अनुशंसा राज्य मुख्यालय को भेज दी गई है।

जिले में पहली बार इतनी संख्या में अपराधी और शातिर तत्वों पर स्पेशल क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। साथ ही मतदान को लेकर केवल धोरैया में ही 3212 लोगों के खिलाफ 107 की कार्रवाई की गई है। इसमें 1964 ने एसडीओ के कोर्ट से जमानत हासिल किया है, जबकि 118 के खिलाफ वारंट जारी किया गया है। एसपी अरविद कुमार गुप्ता ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए हर पंचायत में पांच लेयर की सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। पहले चरण में धोरैया के मतदान में व्यवधान डालने की आशंका पर दो दर्जन लोगों की पहचान की गई है। इन्हें किसी भी वक्त गिरफ्तार किया जा सकता है। मतदान को लेकर एक दिन पूर्व से ही जिला मुख्यालय में कंट्रोल रुम काम करेगा। पंचायतों को पहले ही जोन और सेक्टर में बांटा गया है।

-----------------------

281 हथियार जमा, तीन का लाइसेंस जब्त

पंचायत चुनाव को लेकर जिला में पुलिस ने 281 लाइसेंस धारी का हथियार जमा करा लिया है। साथ ही डीएम ने तीन का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से रद कर दिया है। चुनाव को लेकर आचार संहिता के बाद कार्रवाई में 10 हजार 312 लीटर शराब जब्त किया गया है।

--------------

झारखंड की सीमा सील

पंचायत चुनाव को लेकर गोड्डा जिला प्रशासन के साथ मंदार पर्यटक गृह में आवश्यक बैठक हुई। बांका एसपी अरविद गुप्ता और गोड्डा एसपी इसमें प्रमुख रूप से शामिल हुए। एसपी ने बताया कि चुनाव को लेकर तत्काल प्रभाव से गोड़्डा से लगी धेारैया की सभी सीमा को सील कर दिया गया है। साथ ही चुनाव तक झारखंड सीमा के शराब कारोबारी पर विशेष ध्यान रखने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी