अमरपुर के 19 पंचायतों में 1.42 लाख वोटर 24 अक्टूबर को डालेंगे वोट

बांका। पांचवें चरण के पंचायत चुनाव को लेकर चल रहे प्रशासनिक तैयारी के साथ गांव-गांव में चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है। पंचायत चुनाव में सभी 19 पंचायत में कुल एक लाख 42 हजार 621 मतदाता पंचायत चुनाव में 24 अक्टूबर को मतदान करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 09:41 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 09:41 PM (IST)
अमरपुर के 19 पंचायतों में 1.42 लाख वोटर 24 अक्टूबर को डालेंगे वोट
अमरपुर के 19 पंचायतों में 1.42 लाख वोटर 24 अक्टूबर को डालेंगे वोट

बांका। पांचवें चरण के पंचायत चुनाव को लेकर चल रहे प्रशासनिक तैयारी के साथ गांव-गांव में चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है। पंचायत चुनाव में सभी 19 पंचायत में कुल एक लाख 42 हजार 621 मतदाता पंचायत चुनाव में 24 अक्टूबर को मतदान करेंगे।

शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के साथ मतदान केंद्र पर मतदान कर्मी एवं मतदाता को सभी प्रकार का मूलभूत सुविधा मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए सभी पंचायत को सेक्टर में विभाजित कर सेक्टर पदाधिकारी की तैनाती कर गरूड़ एप पर मतदान केंद्र की वस्तुस्थिति की जानकारी देने को निर्देशित किया है।

19 पंचायतों में सबसे अधिक सलेमपुर पंचायत में कुल मतदाता 9437 हैं। इसी पंचायत में सबसे अधिक पुरुष मतदाता 5025 एवं महिला मतदाता 4412 हैं, जबकि सबसे कम भदरिया पंचायत में 5701 मतदाता है। इसी पंचायत में अन्य पंचायतों के अपेक्षाकृत सबसे कम पुरूष मतदाता 3073 एवं महिला मतदाता 2628 हैं।

--------

पंचायत -19

कुल मतदाता -एक लाख 42 हजार 621

पुरुष मतदाता- 76 हजार 29,

महिला मतदाता -66 हजार 592

वार्ड -261

कुल मतदान केंद्र -269

सहायक मतदान केंद्र - पनसल्ला, धर्मराय, सुल्तानपुर, हसनपुर पश्चिम, भीखनपुर उत्तरी टोला, बैदाचक बायां भाग, प्रौन्नत मध्य विद्यालय कल्याणपुर बायां भाग एवं आंगनबाड़ी केंद्र दक्षिण टोला बाजा है।

---------

पंचायतवार पुरुष एवं महिला मतदाता की संख्या

कुशमाहा में कुल मतदाता 6615

- पुरुष 3504, महिला 3111

---------

लक्ष्मीपुर चिरैया में कुल मतदाता 7817

पुरुष 4139, महिला 3678

----------

गरीबपुर पंचायत में कुल मतदाता 8069

पुरुष 4363, महिला 3706

--------

पवई पंचायत में कुल मतदाता 7878

पुरुष 4228, महिला 3650

---------

बैजूडीह पंचायत में कुल मतदाता 7849

पुरुष 4146, महिला 3703

---------

सुल्तानपुर पंचायत में कुल मतदाता 8822

पुरुष 4727, महिला 4095

---------

भीखनपुर पंचायत में कुल मतदाता 7388

पुरुष 3890, महिला 3498

-------

तारडीह पंचायत में कुल मतदाता 6025

पुरुष 3208, महिला 2817

----------

महादेवपुर पंचायत में कुल मतदाता 7965

पुरुष 4254, महिला 3711

---------

गोरगम्मा पंचायत में कुल मतदाता 8998

पुरुष 4777, महिला 4221

-----

कोलबुजुर्ग पंचायत में कुल मतदाता 6831

पुरुष 3663, महिला 3168

---------

सलेमपुर पंचायत में कुल मतदाता 9437

पुरुष 5025, महिला 4412

--------

फतेहपुर पंचायत में कुल मतदाता 7071

पुरुष 3762, महिला 3309

-------

शोभानपुर पंचायत में कुल मतदाता 7974

पुरुष 4255, महिला 3719

-------

बल्लकित्ता पंचायत में कुल मतदाता 7563

पुरुष 4002, महिला 3561

----------

भरको पंचायत में कुल मतदाता 6608

पुरुष 3491, महिला 3117

--------

रतनपुर मकद्दुमा पंचायत में कुल मतदाता 6212

पुरुष 3330, महिला 2882

--------

विशनपुर पंचायत में कुल मतदाता 7798

पुरुष 4192, महिला 3606

---------

भदरिया पंचायत में कुल मतदाता 5701

पुरुष 3073, महिला 2628 मतदाता

chat bot
आपका साथी