बीआरसी से मिलेगा ईबीएम, ब्लाक से रवाना होंगे मतदानकर्मी

संवाद सूत्र बेलहर (बांका) पंचायत चुनाव के अंतिम चरण को लेकर स्थानीय व जिला प्रशासन ने मुि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 07:44 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 07:44 PM (IST)
बीआरसी से मिलेगा ईबीएम, ब्लाक से रवाना होंगे मतदानकर्मी
बीआरसी से मिलेगा ईबीएम, ब्लाक से रवाना होंगे मतदानकर्मी

संवाद सूत्र, बेलहर (बांका): पंचायत चुनाव के अंतिम चरण को लेकर स्थानीय व जिला प्रशासन ने मुहिम तेज कर दिया है। ईवीएम के लिए बीआरसी भवन गोरगामा में बज्रगृह बनाया गया है, जबकि मतदानकर्मियों के लिए हाई स्कूल बेलहर और ब्लाक परिसर को ठिकाना बनाया जा रहा है। दोनों जगहों पर पंडाल निर्माण कार्य किया जा रहा है। ज्ञात हो कि आठ दिसंबर को चुनाव प्रखंड में होगा।

ब्लाक से डिस्पेच के बाद तीन किलोमीटर दूर गोरगामा बीआरसी भवन से ईबीएम प्राप्त करना होगा। छह तारीख को ब्लाक से मतदानकर्मियों को संबंधित बूथों के लिए डिस्पेच कर दिया जाएगा। सात तारीख को ईवीएम मुहैया कराया जाएगा। इसके बाद मतदानकर्मी बूथों के लिए रवाना हो जाएंगे। बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि ईवीएम रखने के लिए गोरगामा स्थित बीआरसी भवन में वज्रगृह बनाया गया है। जहां से पीएसएस टीम को ईवीएम उपलब्ध कराया जाएगा। ब्लाक परिसर और हाई स्कूल से मतदानकर्मियों को डिस्पेच किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी