चुनाव जीतने पर बिना अनुमति जुलूस निकालने पर पाबंदी

बांका। पंचायत चुनाव जीतने वाले प्रत्याशी बिना अनुमति किसी कीमत पर जुलूस नहीं निकाल सकेंगे। बा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Oct 2021 10:12 PM (IST) Updated:Fri, 01 Oct 2021 10:12 PM (IST)
चुनाव जीतने पर बिना अनुमति जुलूस निकालने पर पाबंदी
चुनाव जीतने पर बिना अनुमति जुलूस निकालने पर पाबंदी

बांका। पंचायत चुनाव जीतने वाले प्रत्याशी बिना अनुमति किसी कीमत पर जुलूस नहीं निकाल सकेंगे। बांका प्रखंड की जीत में जुलूस निकालना शुक्रवार को कई प्रत्याशी को महंगा पड़ गया। डीएम ने कहा कि विधि व्यवस्था को लेकर बिना अनुमति कोई प्रत्याशी चुनाव का जुलूस नहीं निकाल सकता है। लेकिन कई प्रत्याशी जीत के बाद नियम के खिलाफ जुलूस निकाल रहे हैं। शुक्रवार को ऐसे कई प्रत्याशी के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। बांका जिला परिषद से ही जीते मोना देवी और उनकी पत्नी रवि मिश्रा को इस कारण शुक्रवार को कई घंटे बांका थाना पर बैठना पड़ा। पुलिस लाठी चार्ज में कई प्रत्याशी और समर्थकों को भी चोटें आई।

डीएम-एसपी ने पकड़े डेढ़ दर्जन वाहन

पंचायत चुनाव तैयारी का जायजा लेने पुनसिया होकर रजौन जाने के दौरान डीएम सुहर्ष भगत और एसपी अरविद कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को 15 बालू ट्रैक्टर जब्त किया है। जब्त बालू ट्रैक्टर की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि सभी ट्रैक्टर पर बालू ओवरलोड है। साथ ही इसका चालान भी नहीं होने की जानकारी मिली है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। इसके साथ ही बालू लोड तीन ट्रक को भी जब्त किया गया है। डीटीओ और डीसीएलआर का वेतन स्थगित डीएम ने शुक्रवार को स्वतंत्रता सेनानी पेंशन की फाइल पांच महीने से बिना वजह रोकने पर डीसीएलआर प्रारूल प्रिया का वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दिया है। इसमें उनकी लापरवाही सामने आई है। इसी तरह काम में शिथिलता पर डीटीओ अशोक कुमार का भी वेतन रोका गया है। ड्यूटी से अनुपस्थित दो शिक्षक भी नपे पंचायत चुनाव तैयारी का जायजा लेने अमरपुर पहुंचे डीएम सुहर्ष भगत ने कार्यालय से बिना सूचना अनुपस्थित मिले दो शिक्षकों को वेतन बंद कर दिया है। साथ ही डीईओ से उनके दो दिन वेतन कटौती करने का आदेश जारी किया है। डीएम की इस कार्रवाई से पंचायत चुनाव की ड्यूटी कर रहे शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है।

chat bot
आपका साथी