बांका जिला परिषद में मनोज बाबा व मोना जीते

बांका। बांका प्रखंड की दो जिला परिषद सीट में एक नया और एक पुराना चेहरा जीत हासिल करने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Oct 2021 09:26 PM (IST) Updated:Fri, 01 Oct 2021 09:26 PM (IST)
बांका जिला परिषद में मनोज बाबा व मोना जीते
बांका जिला परिषद में मनोज बाबा व मोना जीते

बांका। बांका प्रखंड की दो जिला परिषद सीट में एक नया और एक पुराना चेहरा जीत हासिल करने में कामयाब रहा है। दक्षिणी से मनोज बाबा लगातार दूसरी जीत हासिल करने में सफल रहे। उन्होंने राजद के जिलाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर को करीब दो हजार मतों के अंतर से पराजित किया। मोकित अंसारी तीसरे स्थान पर रहे। इस सीट पर 41 हजार मतदाताओं ने 13 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला किया। मनोज बाबा पैरघा-परिहार जाति की राजनीति के साथ सत्संग-प्रवचन के माध्यम से राजनेता बने हैं। इसी तरह जिला परिषद उत्तरी सीट पर इस बार भाजपा नेता रवि मिश्रा की पत्नी मोना देवी चुनाव जीतने में सफल रही है। इस महिला सीट पर पहले मुन्ना यादव का कब्जा था। पिछली बार मोना ही मुन्ना यादव की मां तारा देवी से चुनाव हारी थी। लेकिन इस बार मोना देवी ने 14 हजार से अधिक वोट हासिल कर मुन्ना यादव की पत्नी राजमणि देवी को हरा कर बदला चुका लिया है। मोना देवी की जीत पर रवि मिश्रा के साथ उनका विजय जुलूस निकला था। इस जुलूस पर डीएम सुहर्ष भगत की नजर पड़ गई। इसके बाद दोनों को कुछ समर्थकों के साथ देर रात तक बांका थाना पर बिठा कर रखा गया है। -------------------

जिला परिषद में किसको कितना मत

बांका उत्तरी

मोना देवी- 14988

राजमणि देवी-12239

शबाना आजमी- 8754

कविता कुमारी-5878

-----------------------

बांका दक्षिणी

मनोज सिंह-6909

अर्जुन प्रसाद ठाकुर-4970

मोकीम अंसारी-4944

अरविद बादल-3598

गोपाल शर्मा-3534

सीताराम साह-2984

जयकृष्ण पंडित-2870

पवन लैया-2701

नागेश्वर ठाकुर-2572

कमल कुमार-1843

हंसानंद राउत-1816

रुही प्रियदर्शी- 1781

विनोद पंडित-1221

chat bot
आपका साथी