पंचायत चुनाव में उम्मीदवार कर रहे बड़े वादे

बांका। इस बार पंचायत चुनाव हर मायने में खास बन गया है। सभी पद के लिए उम्मीदवार जी तोड़ मेहन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Oct 2021 09:23 PM (IST) Updated:Fri, 01 Oct 2021 09:23 PM (IST)
पंचायत चुनाव में उम्मीदवार कर रहे बड़े वादे
पंचायत चुनाव में उम्मीदवार कर रहे बड़े वादे

बांका। इस बार पंचायत चुनाव हर मायने में खास बन गया है। सभी पद के लिए उम्मीदवार जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। निवर्तमान प्रत्याशी अपनी कुर्सी बचाने के लिए मेहनत कर रहे तो नए प्रत्याशी अपनी जमीन तलाशने में लगे हुए है। मतदाताओं को रिझाने के लिए तरह-तरह के लोक लुभावन वादे भी कर रहे हैं। कोई आदर्श पंचायत बनाने की बात कर रहे तो कोई महिलाओं को सम्मान दिलाने की बात कर रहे हैं। रजौन प्रखंड में आठ अक्टूबर को चुनाव होना है। यहां छह अक्टूबर को चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसको लेकर सभी प्रत्याशी चुनावी मैदान में जोर शोर से प्रचार में लग गए है। यहां चुनावी वादे, घोषणाओं और नारों के बोल हर गली में गुंज रहे है। हम अपने हैं, बेगाना न समझे चुनावी दंगल में उम्मीदवारों का ताता मतदाताओं के दरवाजे पर दस्तक दे रहा है। सुबह सूरज की कीरण निकलने से पहले ही उम्मीदवार मतदाताओं के दरवाजे पर दस्तक देने पहुंच जा रहे है। यह सिलसिला देर रात तक चलता है। सभी उम्मीदवार खुद को योग्य और सभी मतदाता मेरे समर्थक है कह रहे हैं। सभी लोगों को प्रत्याशी यह विश्वास दिला रहे है कि वे जीतने के बाद उनके गांव का विकास करने के साथ ही उनके सुख-दुख हर समय उनके साथ रहेंगे। मतदाता भी सभी उम्मीदवार को कहते है कि मेरा वोट आपको ही जाएगा। पंचायत चुनाव में मतदाता अपना गुस्सा पांच साल में वोट से ही चुकाते हैं।

chat bot
आपका साथी