नामांकन में जुड़े कर्मियों को बीडीओ ने दिया प्रशिक्षण

बांका। पांचवें चरण के पंचायत चुनाव को लेकर रविवार को प्रखंड सभागार में नामांकन से जुड़े

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 10:27 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 10:27 PM (IST)
नामांकन में जुड़े कर्मियों को बीडीओ ने दिया प्रशिक्षण
नामांकन में जुड़े कर्मियों को बीडीओ ने दिया प्रशिक्षण

बांका। पांचवें चरण के पंचायत चुनाव को लेकर रविवार को प्रखंड सभागार में नामांकन से जुड़े कर्मी एवं सेक्टर पदाधिकारी की बैठक बीडीओ राकेश कुमार की अध्यक्षता में हुई। जिसमें थानाध्यक्ष मु. सफदर अली, बीपीआरओ हिमांशु शेखर सहित चुनाव से जुड़े कर्मी ने भी भाग लिया । बैठक में बीडीओ ने सभी सेक्टर पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर सभी आवश्यक तैयारी पूरा करने का निर्देश दिया । साथ ही अपने-अपने सेक्टर में ऐसे लोग जिससे पंचायत चुनाव प्रभावित करने की आशंका हो या फिर कोई भी प्रत्याशी या लोग आदर्श आचार संहिता में व्यवधान डालने की कोशिश करता हो । ऐसे लोगों को चिन्हित कर तत्काल लिखित रूप सूचना देने को कहा । ताकि ऐसे लोगों पर ससमय कड़ी कार्रवाई किया जा सके । साथ ही मतदान केंद्र पर हो रहे दिवार लेखन कार्य का जांच करने को कहा । ताकि दिवार लेखन में किसी प्रकार की त्रुटि नहीं हो । जबकि नामांकन से जुड़े कर्मी को नामांकन पत्र की जांच करने का दिया । साथ ही प्रत्याशी या प्रस्तावक का उम्र आदि का मतदाता सूची से मिलान करने सहित अन्य निर्देश दिया । बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि मुखिया एवं सरपंच पद के लिए नामांकन प्रखंड कार्यालय में होगा । जबकि पंसस का मनरेगा भवन, वार्ड का पुराने प्रखंड कार्यालय में तथा पंच पद के लिए नामांकन किसान ई भवन में होगा । इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया वार्ड के नामांकन के लिए सभी पंचायत के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं। ताकि नामांकन में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। इसके अलावा चारों पद नामांकन के लिए अलग-अलग पदाधिकारी को भी प्रतिनियुक्त किया गया है।

chat bot
आपका साथी