32 अनट्रेंड शिक्षकों की सेवा होगी समाप्त

बांका। शिक्षा विभाग ने बांका के 32 अप्रशिक्षित शिक्षकों की सेवा समाप्त करने का फैसला शुक्रवा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 10:08 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 10:08 PM (IST)
32 अनट्रेंड शिक्षकों की सेवा होगी समाप्त
32 अनट्रेंड शिक्षकों की सेवा होगी समाप्त

बांका। शिक्षा विभाग ने बांका के 32 अप्रशिक्षित शिक्षकों की सेवा समाप्त करने का फैसला शुक्रवार को लिया है। संबंधित नियोजन समिति को अविलंब इसकी प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया गया है। शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी देवेंद्र झा और डीपीओ स्थापना पवन कुमार की मौजूदगी ने इसके लिए सभी बीईओ और प्रभावित शिक्षकों के साथ बांका में बैठक की। बैठक में प्रभावित शिक्षकों से किसी दावा का प्रमाण पत्र जमा करने को कहा गया। लेकिन इसमें किसी के पास मार्च 2019 के पूर्व का कोई प्रशिक्षण प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं था। इसके बाद विभागीय आदेश के अनुरूप तत्काल प्रभाव से इनकी सेवा समाप्ति की प्रक्रिया पूरी करने का निर्णय लिया गया। इन शिक्षकों की सूची भी शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया है। मालूम हो कि शिक्षा अधिकारी कानून के तहत किसी सरकारी या निजी विद्यालय में शिक्षक होने रहने के लिए मार्च 2019 तक प्रशिक्षण की डिग्री को अनिवार्य किया गया था। लेकिन बड़ी संख्या में शिक्षक प्रशिक्षण नहीं प्राप्त कर सके। नई सरकार गठन के ही दिन बिहार सरकार ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया। जिसकी प्रक्रिया को जिला में शुक्रवार को पूरी की गई है।

------------------------------

विभागीय पत्र के मुताबिक मार्च 2019 के बाद किसी कारण अप्रशिक्षित रह गए शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई है। बांका में ऐसे 32 शिक्षक मिले हैं। इनकी सेवा समाप्ति की प्रक्रिया नियोजन समिति के माध्यम से तत्काल प्रभाव से शुरू की जा रही है। इनका वेतन पहले ही बंद किया जा चुका है।

देवेंद्र झा, जिला शिक्षा पदाधिकारी

------------------------- सुनैना कुमारी-प्रावि महेशपुर, रजौनशोभा कुमारी- प्रोमवि गोराडीह, रजौन

सोनल कुमारी-मवि मोरामा, रजौन

निर्मल कुमार-प्रावि महादेवपुर, रजौन

राजीव कुमार हेम्ब्रम-प्रोमवि बूढ़ीघाट, कटोरिया

गेणश शंकर विद्यार्थी-प्रावि बाराकोला, कटोरिया

रंजन कुमार-प्रावि रणघट्टा, कटोरिया

देवानंद- प्रावि धर्मराय, अमरपुर

प्रशांत कुमार सिंह- मवि पैर, धोरैया

मु.जहांगीर-नप्रावि चिहार, बाराहाट

पूनम कुमारी- एनपीएस पकड़िया, शंभूगंज

राहुल कुमार सिंह-प्रावि लालमणिचक, शंभूगंज

आशुतोष कुमार-उमवि खिजुरमुढिया, बौंसी

सरिता कुमारी-प्रावि पलार, बौंसी

गुड़िया कुमारी- उमवि सिरांय, बौंसी

निखहत बानो-कन्या मवि बौंसी

एजाज अहमद-प्रोमवि गौरा, चांदन

प्रतिमा भारती-नप्रावि गोड़ा दहियार टोली, फुल्लीडुमर

परिमाला देवी- नप्रावि मुरलीवरण, फुल्लीडुमर

सत्यम कुमार सिंह-नप्रावि कारीपथार बांका

रीना कुमारी-प्रोमवि अमरपुर, बांका

तकी इमाम-प्रोमवि करहरिया, शंभूगंज

प्रवीण कुमार-प्रोमवि दुर्गापुर चांदन

जयमाला चौधरी- प्रावि सहुआ, अमरपुर

मणिमाला देवी-प्रावि काशपुर, अमरपुर

इंदुभूषण कुमार सिंह-प्रावि धर्मराही, बेलहर

पवन कुमार सिंह-मवि हथियाडाढ़ा, बेलहर

उमेश राम-प्रावि कुल्हड़िया, बौंसी

ग्रेबियल सोरेन-प्रोमवि सिकचुलिया, बौँसी

राम कुमार दास-मवि केंदुआर, फुल्लीडुमर

रामविलास रविदास-प्रावि राजूपथर पोठिया-धोरैया

विशेखा देवी-प्रावि मधाय, रजौन

chat bot
आपका साथी