नल जल की सुविधा नहीं होने पर श्यामबाजा में हंगामा

मतदाताओ को जागरूक करने के लिए सेविकाओं ने निकाली जागरूकता रैली।अअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअअ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 10:14 PM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 10:14 PM (IST)
नल जल की सुविधा नहीं होने पर श्यामबाजा में हंगामा
नल जल की सुविधा नहीं होने पर श्यामबाजा में हंगामा

बांका। श्यामबाजार आदिवासी मोहल्ले में हर घर जल नल का सुविधा मुहैया नहीं कराए जाने पर ग्रामीणों ने जल नल ऑपरेटर रूम में मंगलवार को ताला लगाकर जमकर बवाल मचाया।

जानकारी हो कि पिछले कुछ दिनों से श्यामबाजार पश्चिमी क्षेत्र दुर्गा मंदिर समीप जल नल के टावर से आदिवासी मोहल्ला में पाइप लगाया गया है। पानी भी चालू किया गया है। लेकिन आदिवासी टोला के दो घरों में ही जल का नल लगाया है। दर्जनभर से ऊपर आदिवासी परिवार को जल नल का सुविधा नहीं मिलने पर टोला वासी आक्रोशित हैं। दरबारी मुर्मू, बबलू मुर्मू, रामसुंदर मरांडी और पांडू मरांडी आदि लोगों ने कहा कि इस बार वोट मांगने आने वाले प्रतिनिधियों को जमकर कोसा जाएगा।

सिकंदरपुर वार्ड संख्या 11 के वार्ड मेंबर रामजी मित्रा ने कहा पीएचईडी द्वारा बनाए गए पानी की टंकी आधे अधूरे है। इससे पानी नहीं मिल रहा है।

chat bot
आपका साथी