कड़ी निगरानी में सात केंद्रों पर बीपीएससी परीक्षा कल

बांका। बिहार प्रशासनिक सेवा आयोग की बीपीएसपी परीक्षा रविवार को शहर के सात केंद्रों पर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 09:12 PM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 09:12 PM (IST)
कड़ी निगरानी में सात केंद्रों पर बीपीएससी परीक्षा कल
कड़ी निगरानी में सात केंद्रों पर बीपीएससी परीक्षा कल

बांका। बिहार प्रशासनिक सेवा आयोग की बीपीएसपी परीक्षा रविवार को शहर के सात केंद्रों पर होगी। इन केंद्रों पर तीन हजार से अधिक परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। बिहार के सुदूर जिलों के अलावा झारखंड व उत्तरप्रदेश के छात्रों का भी परीक्षा बांका में बनाया गया है। परीक्षा तैयारियों को लेकर एडीएम डॉ. संजय कुमार ने शुक्रवार को समाहरणालय में सभी केंद्राधीक्षक और संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। अधिकारियों ने कहा कि पिछले तीन दिनों बांका में बीएसएससी की परीक्षा शांतिपूर्ण रही है। बीपीएससी की परीक्षा को उसी सावधानी से आयोजित किया जाना है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।सभी केंद्र पर दो चरणों में तलाशी का अभियान चले। परीक्षार्थी के पास मोबाइल सहित कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं रहे। चिट-पुर्जा की भी सघन जांच करा लें। परीक्षा के नोडल पदाधिकारी डीटीओ अर¨वद कुमार मंडल ने परीक्षा की तकनीकी पहलू सभी केंद्राधीक्षकों से साझा की। साथ ही सभी को परीक्षा आयोजन की पूरी नियमावली का बारीक अध्ययन कर लेने को कहा। ताकि परीक्षा के बाद कोई तकनीकी समस्या सामने नहीं आए। शहर में केंद्र बनाए गए आरएमके, एमआरडी, एसएस बालिका, एसकेपी, चमन साह विद्या मंदिर, सार्वजनिक इंटर कॉलेज और सार्वजनिक डिग्री कॉलेज को परीक्षा से पूर्व वहां पर्याप्त संख्या में उपस्कर, सफाई, रोशनी, पेयजल आदि का इंतजाम कर लेने को कहा गया है। ड्यूटी में तैनात किए गए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को भी ससमय और शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजन का सख्त निर्देश दिया गया। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही सामने आने किसी को बख्सा नहीं जाएगा। बैठक में एसडीओ मनोज कुमार चौधरी, डीईओ अनिल कुमार शर्मा, एसडीपीओ एसके दास, ओएसडी राकेश कुमार, डीपीआरओ सुरेंद्र कुमार राय आदि प्रमुख रुप से मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी