कटोरिया में 66 हजार बच्चों को टीका देने का लक्ष्य

बांका। आगामी 15 जनवरी से खसरा व रूबेला टीकाकरण के लिए मंगलवार को कटोरिया के रेफरल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 10:08 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 10:08 PM (IST)
कटोरिया में 66 हजार बच्चों को टीका देने का लक्ष्य
कटोरिया में 66 हजार बच्चों को टीका देने का लक्ष्य

बांका। आगामी 15 जनवरी से खसरा व रूबेला टीकाकरण के लिए मंगलवार को कटोरिया के रेफरल अस्पताल के सभागार में बीडीओ ब्रजेश कुमार दीपक की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विनोद कुमार एवं सीडीपीओ किरण कुमारी ने संयुक्त रूप से खसरा व रूबेला एम आर टीकाकरण अभियान को सफल पर बल दिया।

कहा कि 15 जनवरी से सभी सरकारी विद्यालय व आंगनवाड़ी केंद्रों पर स्पेशल कैंप लगाकर नौ माह से 15 वर्ष के बच्चों को टीका लगाया जाएगा। जबकि पूरे प्रखंड में 66000 बच्चों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है। बीमारी का मुख्य लक्षण बुखार ,शरीर पर धावा, खांसी, आंख लाल होना, नाक से पानी गिरना है। जबकि जन्मजात से ही अंधेरे पन बहरेपन प्रवृत्ति के बच्चों को रूबेला टीका दिया जाएगा। पहले से बीमारी या दिल का दौरा पड़ने वाले बच्चों को टीका नहीं दिया जायेगा। टीम में शामिल एएनएम, आशा, सेविका एवं एक सुपरवाइजर तैनात रहेंगे ।

मौके पर डॉ. एसडी मंडल, र¨वद्र कुमार, मैनेजर भरत भूषण चौधरी, प्रवेक्षिका साधना कुमारी, सुमन लता कुमारी, माला देवी, संयुक्ता देवी ,शिक्षक हीरालाल सेन, चंदन कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी