काली मंदिर निर्माण को लेकर निकली शोभायात्रा

बांका। साहबगंज बाजार में मंगलवार को काली मंदिर निर्माण कार्य के लिए पुराने मंदिर से श्रृंगा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 10:06 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 10:06 PM (IST)
काली मंदिर निर्माण को लेकर निकली शोभायात्रा
काली मंदिर निर्माण को लेकर निकली शोभायात्रा

बांका। साहबगंज बाजार में मंगलवार को काली मंदिर निर्माण कार्य के लिए पुराने मंदिर से श्रृंगारी पूरी नियम निष्ठा साथ हटाकर दुर्गा मंदिर ले जाया गया। श्रृंगारी हटाने से पूर्व वैदिक मंत्रोच्चार साथ पंडित अजय झा द्वारा पूजा अर्चना किया गया।इसके बाद पुजारी दंपति मिस्टर झा द्वारा मंदिर प्रांगण से दुर्गा मंदिर के लिए निकले। साथ ही शोभायात्रा निकाली गई। करीब डेढ़ घंटे तक मां काली की जयघोष बाजार के गली-गली में गूंजता रहा। बाद में प्रसाद का वितरण हुआ।

ज्ञात हो कि उक्त काली मंदिर काफी पुरानी है। जिसके नवनिर्माण के लिए एक बैठक हुई थी।निर्माण कार्य में खर्च होने वाली राशि के लिए सभी बाजारवासियों द्वारा अपनी हैसियत अनुसार चंदा भी दिया है।मौके पर विधायक प्रतिनिधि नंदेश्वरी यादव, पूर्व प्रमुख अरुण कुमार साह, पूर्व मुखिया मंटू भगत, शंकर साह, अपोलो आनंद, डॉ प्रह्लाद, कुमोद भगत, गोपालकष्ण गोयल, शोभाकांत, युगल भगत, दयानंद प्रसाद, नाजिर भगत, राजीव कुमार, राजेश कुमार, दिलीप मोदी, गोपाल मोदी, लक्ष्मण साह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी