शिक्षक अपहरण मामले में हाई वोल्टेज ड्रामा

बांका। थाना क्षेत्र के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय दौना के सहायक शिक्षक राजेश कुमार के अपहरण

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 09:35 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 09:35 PM (IST)
शिक्षक अपहरण मामले में हाई वोल्टेज ड्रामा
शिक्षक अपहरण मामले में हाई वोल्टेज ड्रामा

बांका। थाना क्षेत्र के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय दौना के सहायक शिक्षक राजेश कुमार के अपहरण की बात मंगलवार को एकाएक हवा में उड़ने पर पुलिस भी हरकत में आ गई। पुलिस ने मौके से चार युवक को भी हिरासत में ले लिया। लेकिन शाम होते-होते अपहरण का यह मामला आपसी कलह का निकला। जिसमें शिक्षक के छोटे बेटे व शिक्षक के साले के पुत्र ही खलनायक बनकर उभरे।

जानकारी के मुताबिक धोरैया निवासी शिक्षक राजेश कुमार ककवरा में भुटेश्वर शर्मा के घर पर भाड़ा में रहते हैं। जबकि शिक्षक ने अपना घर गोड्डा में भी बनाया है। वहां उनकी पहली पत्नी और बेटा अमित रहता है। करीब एक माह पहले पत्नी से विवाद होने के कारण शिक्षक दोबारा घर नहीं गए। इसी बीच मंगलवार को पत्नी अपने भाई व बेटे के साथ शिक्षक की टोह लेने पहुंच गई। सोमवार शाम भी ककवारा में कहासुनी होने के बाद मामले को सलट दिया था। लेकिन मंगलवार को जब शिक्षक अपने स्कूटी से स्कूल जा रहे थे तो बेटा अमित और उसका ममेरा भाई पिता को जबरदस्ती ले जाने के लिए अड़ गया। शिक्षक ने इसी बीच अपने वरीय शिक्षक को इसकी जानकारी दे दी। वरीय शिक्षक ने थाना को अपहरण की सूचना दी। जिस पर पुलिस ने शिक्षक के बेटे अमित, साले का बेटा संजय, छोटू और निताय को हिरासत में ले लिया। देर शाम पुलिस ने घर के मामले को सुलझाने की बात कह कर दोनों पक्ष से सहमति पत्र भरवा कर सभी को छोड़ दिया। इस मामले में थानाध्यक्ष महबूब आलम ने बताया कि घरेलू विवाद होने के कारण के सभी को बांड भरवा कर छोड़ दिया गया है।

chat bot
आपका साथी