लोक अदालत में 1407 मामले की हुई सुनवाई

बांका। शनिवार को न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 09:26 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 06:12 AM (IST)
लोक अदालत में 1407 मामले की हुई सुनवाई
लोक अदालत में 1407 मामले की हुई सुनवाई

बांका। शनिवार को न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें सात अलग-अलग बेंचों में 1407 मामले की सुनवाई की गई। इसके पूर्व इसका उद्घाटन जिला जज अम्बरीश तिवारी ने दीप जलाकर किया।

लोक अदालत में बैंकिंग, बीमा, वन अधिनियम, क्लेम, फौजदारी वाद, दीवानी वाद, राजस्व वाद, सर्विस, पेंशन मामले, वैवाहिक वाद, भू -अर्जन वाद, मोटरयान दुर्घटना क्लेम, विद्युत वाद, पानी बिल, श्रम वाद एवं मजदूरी वाद के अलावा कई अन्य मामले का निष्पादन किया गया। जिसमें छह करोड़ 55 लाख 45 हजार रुपये का सेटलमेंट किया गया। जबकि बैंकों के 1276 मामले का हुआ निष्पादन। इसमें ग्रामीण बैंक, स्टेट बैंक, यूकों बैंक के अलावा अन्य बैंकों से जुड़े कुल 1276 मामले का निष्पादन हुआ। इसमें छह करोड़ 29 लाख 71 हजार रुपये का समझौता किया गया। बिजली विभाग के 69 मामले में 12 लाख 10 हजार रुपये का सेटलमेंट किया गया। जबकि बीएसएनएल के नौ मामले में 18 हजार 20 रुपये का सेटेलमेंट किया गया। इस मौके पर एडीजे प्रथम शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, एडीजे द्वितीय संतोष कुमार पांडेय, एसडीजेएम बजरंग चौधरी, मुंसिफ मिथिलेश कुमार, जेएम प्रथम विकास कुमार, सपना रानी सहित बैंक अधिकारी व अधिवक्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी