रजौन और धोरैया में चुनाव संपन्न, मतगणना आज

बांका। जिले के धोरैया एवं रजौन में ग्यारह-ग्यारह पैक्सों में चुनाव बुधवार को संपन्न हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 09:38 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 09:38 PM (IST)
रजौन और धोरैया में चुनाव संपन्न, मतगणना आज
रजौन और धोरैया में चुनाव संपन्न, मतगणना आज

बांका। जिले के धोरैया एवं रजौन में ग्यारह-ग्यारह पैक्सों में चुनाव बुधवार को संपन्न हो गया है। धोरैया में 57 एवं रजौन में 62 फीसद मतदान हुआ है। यहां 28 अध्यक्ष सहित 71 एवं रजौन के 31 अध्यक्ष सहित 113 उम्मीदवारों के भाग्य मतपेटी में बंद हो गए हैं। गुरुवार को मतगणना की जाएगी। चांदन में चार पैक्सों में हुए चुनाव के बाद देर शाम मतगणना हुआ।

-----------

धोरैया में 8336 वोटरों ने डाले वोट

धोरैया: धोरैया में पैक्स चुनाव बुधवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। 11 अध्यक्ष एवं 43 सदस्यों के लिए हुए चुनाव में कुल 57 फीसद मतदाताओं ने वोट डाले। मतदान निर्धारित समय सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक चला। चुनाव को लेकर पर्यवेक्षक संजय कुमार किस्कू, सुपर जोनल दंडाधिकारी शालीग्राम साह, बीडीओ अभिनव कुमार भारती ने सभी 27 मतदान केंद्रों पर जाकर जायजा लिया। उन्होंने बताया कि कुल 14,306 में 8236 मतदाता ने वोट डाले। अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र भेलाय और सैनचक में सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई थी। बीडीओ के साथ सीओ अजय कुमार, बीसीओ सतेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष शंकर दयाल प्रभाकर, धनकुंड थानाध्यक्ष विमल कुमार दास लगे रहे। मतगणना को लेकर बीडीओ अभिनव कुमार भारती ने बताया कि मतगणना सभा भवन में सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगी। इसके लिए सात टेबल बनाए गए हैं।

--------------------

रजौन में 62 फीसद हुआ मतदान :

रजौन: दूसरे चरण के पैक्स चुनाव में बुधवार को 11 पंचायत में 26 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। मतदान सवेरे सात बजे से लेकर तीन बजे तक हुए मतदान में 62 प्रतिशत मतदान हुआ है। एक बजे तक 16363 मतदाताओं में से 7405 मतदाता वोट डाल चुके थे। मतगणना गुरुवार को सवेरे आठ बजे से शुरू होगी। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव पर्यवेक्षक जनार्दन प्रसाद सिंह, एसडीओ मनोज कुमार चौधरी, प्रशिक्षु वरीय उप समाहर्ता श्याम किशोर प्रसाद सिंह, एसडीपीओ दिनेशचंद्र श्रीवास्तव बूथों पर पहुंचकर जायजा ले रहे थे। प्रखंड सह अंचल कार्यालय कंट्रोल रूम से लेकर बूथों पर पहुंच कर बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता, सीओ निलेश कुमार चौरसिया, आरओ विरंजनी रानी, फुल्लीडुमर बीडीओ विकास कुमार, बेलहर बीडीओ मनोज मुर्मू सहित अन्य अधिकारी बूथों का जायजा लेते रहे। मतदान को लेकर सबसे अधिक महिलाओं की लंबी कतार कन्या मध्य विद्यालय रजौन में देखी गई। महिलाएं पंक्ति में खड़ी होकर मतदान कर रहीं थीं। खैरा पैक्स गोदाम मधाय मतदान केंद्रों पर भी मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही। बीडीओ ने बताया मतगणना के लिए छह टेबल बनाए गए हैं। इसमें एक टेबल को रिजर्व रखा गया है। बीडीओ ने बताया कि कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है।

chat bot
आपका साथी