उपमुखिया के स्वजनों से मिले सांसद गिरिधारी

बांका। बड़वासनी पंचायत के उपमुखिया विनोद यादव की हत्या मामले में अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इससे स्वजनों में पुलिस के प्रति रोष है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 07:01 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 07:01 PM (IST)
उपमुखिया के स्वजनों से मिले सांसद गिरिधारी
उपमुखिया के स्वजनों से मिले सांसद गिरिधारी

बांका। बड़वासनी पंचायत के उपमुखिया विनोद यादव की हत्या मामले में अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इससे स्वजनों में पुलिस के प्रति रोष है। घटना के तीसरे दिन शनिवार को सांसद गिरिधारी यादव हिडोलावरन पहुंचकर उपमुखिया के स्वजनों से मिले।

उन्होंने घटना की निदा करते हुए कहा कि उनसे जो भी बन पड़ेगा हर संभव सहायता करेंगे। उन्होंने हत्याकांड में शामिल दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने का आश्वासन दिया। साथ ही इस मामले में किसी निर्दोष को नहीं फंसने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि घटना को लेकर पुलिस के उच्चाधिकारियों से बात हो रही है। उन्होंने थानाध्यक्ष राजेश कुमार से ग्रामीण इलाके में गश्ती बढ़ाने के लिए कहा। इस मौके पर पूर्व उपप्रमुख बालेश्वर दास, कमल यादव, चिरंजीव यादव, दिलीप यादव, बलभद्र यादव, राज कुमार, टुनटुन यादव, प्रमोद यादव, मेघनारायन तांती, सुभाष यादव, संजय यादव, गुरुदेव, सीताराम तांती, प्रमोद यादव ,घनश्याम यादव, सोनू कुमार थे।

chat bot
आपका साथी