कस्तुरबा विद्यालय की छात्राएं अस्पताल से बैरंग लौटी

बांका। कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय की आधा दर्जन छात्राएं इन दिनों मौसम जनित बीमारी से ग्रसित हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 09:06 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 09:06 PM (IST)
कस्तुरबा विद्यालय की छात्राएं अस्पताल से बैरंग लौटी
कस्तुरबा विद्यालय की छात्राएं अस्पताल से बैरंग लौटी

बांका। कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय की आधा दर्जन छात्राएं इन दिनों मौसम जनित बीमारी से ग्रसित हैं। शुक्रवार को विद्यालय की रसोइया आधा दर्जन छात्रा को लेकर इलाज के लिए सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची।

अस्पताल कर्मियों ने दोपहर बाद आपातकालीन सेवा वाले मरीजों का इलाज होने की बात कह बिना इलाज और दवाई दिए लौटा दिया। प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राएं बुखार, सर्दी, खांसी से ग्रसित हैं। अनुपम कुमारी, स्वेता कुमारी, हेमा कुमारी, खुशबू कुमारी, नेहा कुमारी इलाज कराने के लिए रसोइया के साथ सीएचसी पहुंची। इस मामले में अस्पताल प्रभारी डॉ. अजय शर्मा ने इस पर अनभिज्ञता जताई। कहा कि इस संबंध में कर्मियों से पूछताछ की जाएगी।

chat bot
आपका साथी