मतदाता जागरुकता को लेकर शिक्षकों ने निकाली बाइक रैली

बांका। प्रखंड क्षेत्र के शिक्षकों ने गुरुवार को मतदाता जागरुकता रैली निकाली।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 10:09 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 10:09 PM (IST)
मतदाता जागरुकता को लेकर शिक्षकों ने निकाली बाइक रैली
मतदाता जागरुकता को लेकर शिक्षकों ने निकाली बाइक रैली

बांका। प्रखंड क्षेत्र के शिक्षकों ने गुरुवार को मतदाता जागरुकता रैली निकाली। रैली को प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी बाल कुमार सिंह एवं वरीय साधन सेवी अशोक कुमार यादव ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

रैली प्रखंड कार्यालय से बाजार होते हुए प्रखंड के विभिन्न गलियों से गुजरती हुई आसपास के आधा दर्जन गांव एवं टोलों से गुजरी। रैली फिर कार्यालय पहुंच कर समाप्त हो गयी। रैली में शिक्षकों ने नारा लगा कर मतदाताओं को निश्चित मतदान करने, वोट के सौदागरों के लोभ में नहीं पड़ने एवं हर हाल में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। रैली के दौरान शिक्षकों ने छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान। लोकतंत्र की सुनो पुकार, मत खोना अपना अधिकार। अपने हाथों में है ताकत, सही उम्मीदवार को दें मत। बूढ़े हों या जवान, सभी करें मतदान आदि नारे लगा कर मतदाताओं को प्रेरित किया। रैली में एमडीएम प्रभारी सतीश कुमार, शिक्षक विशाल चन्द्र, राजेश कुमार, प्रधानाध्यापक सुबोध यादव, सुरेंद्र पंडित, शांतनु कुमार, अविनाश कुमार, संतोष कुमार, संजय कुमार, अमर कुमार, संजय कुमार यादव एवं विद्यापति आदि शिक्षकों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी