मोहना सहित 49 ग्रामीण सड़कों का होगा निर्माण

बांका। मुख्यमंत्री टोला संपर्क योजना के तहत कोर नेटवर्क में प्रखंड के 49 ग्रामीण सड़क को बहुत जल्द ही जोड़ दिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 10:02 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 10:02 PM (IST)
मोहना सहित  49 ग्रामीण सड़कों का होगा निर्माण
मोहना सहित 49 ग्रामीण सड़कों का होगा निर्माण

बांका। मुख्यमंत्री टोला संपर्क योजना के तहत कोर नेटवर्क में प्रखंड के 49 ग्रामीण सड़क को बहुत जल्द ही जोड़ दिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार ग्रामीण विकास विभाग के सहायक अभियंता विकास कुमार एवं मोहित कुमार ने उक्त सभी सड़कों का कैंप कर कोर नेटवर्क में शामिल करने के लिए जिओ टैगिग कर लिया है। मुख्यमंत्री टोला संपर्क योजना में मोहना, विष्णुपुर, भूसिया, सिंहनान, उपरामा, कठौन, नरीपा, पत्तीचक, बखड्डा, टेकनी, कैथा सहित 49 ग्रामीण सड़क है। ग्रामीण विकास विभाग के अभियंता ने बताया कि उक्त सभी सड़कों का टेंडर होते हैं दिसंबर तक में कार्य प्रारंभ हो जाएगा। मालूम हो मोहना, विष्णुपुर सहित उक्त गांव के लोग आज भी बरसात के समय में कीचड़ युक्त सड़ांध जलजमाव को पार करते हुए आने जाने के लिए विवश हो रहे हैं। ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार की पहल पर मोहना सहित अन्य गांव में सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी है।

chat bot
आपका साथी