सीएमआर जमा नहीं करने वाले पांच पैक्सों पर दर्ज होगा केस

बांका। एसएफसी को समय पर सीएमआर जमा नहीं करने वाले जिले के पांच पैक्सों के खिलाफ सहकारिता विभाग केस दर्ज कराएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Jun 2019 09:37 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jun 2019 09:37 PM (IST)
सीएमआर जमा नहीं करने वाले पांच पैक्सों पर दर्ज होगा केस
सीएमआर जमा नहीं करने वाले पांच पैक्सों पर दर्ज होगा केस

बांका। एसएफसी को समय पर सीएमआर जमा नहीं करने वाले जिले के पांच पैक्सों के खिलाफ सहकारिता विभाग केस दर्ज कराएगा। इसमें बांका प्रखंड के पड़रिया, कझिया, धोरैया के मकैता बबूरा, कटोरिया के घोरमारा एवं शंभूगंज प्रखंड के कसबा पैक्स शामिल हैं। जिनके एसएफसी का 4664.94 क्विटल सीएमआर बकाया है। जिसे जमा करने का टाइम लाइन 31 अप्रैल तक ही था। बावजूद इसके अब तक इन पैक्सों ने एसएफसी को सीएमआर जमा नहीं किए हैं। जबकि इसके लिए सहकारिता विभाग के कई बार इन पैक्सों को नोटिस भी जारी किया गया है। अब सहकारिता विभाग इन डिफॉल्डर पैक्सों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी में है।

----------

कई पैक्सों ने अग्रीम ही जमा कर दी है सीएमआर :

पैक्स अध्यक्षों की मानें तो कई पैक्स अध्यक्षों ने एसएफसी को अग्रीम ही सीएमआर जमा कर दी है। लेकिन इसके समतुल्य उन्हें धान नहीं मिला है। इसमें घोड़मारा पैक्स ने 270 क्विटल सीएमआर जमा किया है। जिसके पास 403 क्विटल सीएमआर बकाया है। इसी तहर धोरैया प्रखंड का मकैता बबूरा पैक्स एवं शंभूगंज का पड़रिया पैक्स अध्यक्ष ने भी एसएफसी को अग्रीम सीएमआर जमा कर दिया है। लेकिन इसके समतुल्य उसे सहकारिता विभाग की ओर से धान की अधिप्राप्ति नहीं कराए जाने से वे बचे हुए सीएमआर जमा नहीं कर पा रहे हैं।

----------

प्रखंड - पैक्स - अधिप्राप्ति की गई धान - सीएमआर

-बांका पड़रिया 1745.80 क्विटल 1169.69 क्विटल

-बांका कझिया 2424.80 क्विटल 1624.62 क्विटल

-धोरैया मकैता बबूरा 590 क्विटल 395.30 क्विटल

-कटोरिया घोरमारा 558 क्विटल 373.86 क्विटल

-शंभूगंज कसबा 1644 क्विटल 1101.48 क्विटल

कुल पांच 6962.60 क्विटल 4664.94 क्विटल

------------------------

कोट

जिले के पांच पैक्सों के पास एसफसी का 4664.94 क्विटल सीएमआर बकाया है। इसे जमा करने के लिए कई बार नोटिस किए जाने के बाद भी एसएफसी को सीएमआर जमा नहीं किया गया है। इसको लेकर अब इन डिफॉल्टर पैक्स अध्यक्षों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।

अनिल कुमार गुप्ता, डीएसओ

--------

कोट

पांच पैक्सों के पास बकाए 4664.94 क्विटल सीएमआर को जमा कराने के लिए कई बार सहकारिता विभाग को पत्र लिखा गया है। लेकिन अब तक एसएफसी को इन पैक्सों के बकाए सीएमआर जमा नहीं किए गए हैं।

संजीव कुमार, एसएफसी प्रबंधक

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी