सरपट दौड़ती रही गाड़िया, रजौन में जाम से मिली मुक्ति

बांका। भागलपुर-हंसडीहा मार्ग पर दैनिक जागरण में जाम की स्थिति पर लगातार खबर छपने के बाद सोमवार को स्थानीय पुलिस प्रशासन की ओर से पुनसिया बैरियर पर भारी वाहन नहीं रोके गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 10:43 PM (IST) Updated:Tue, 21 May 2019 06:29 AM (IST)
सरपट दौड़ती रही गाड़िया, रजौन में जाम से मिली मुक्ति
सरपट दौड़ती रही गाड़िया, रजौन में जाम से मिली मुक्ति

बांका। भागलपुर-हंसडीहा मार्ग पर दैनिक जागरण में जाम की स्थिति पर लगातार खबर छपने के बाद सोमवार को स्थानीय पुलिस प्रशासन की ओर से पुनसिया बैरियर पर भारी वाहन नहीं रोके गए। जिससे यहां जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई। जिससे गाड़िया बिना रुके सरपट सड़क पर दौड़ती रही। ज्ञात हो कि मुख्य सड़क मार्ग पर भलजोर से लेकर रायपुरा शराब फैक्ट्री जगदीशपुर सीमा तक हर दिन जाम लग रहा था। जाम के कारण जगदीशपुर सीमा पर अवस्थित चेकपोस्ट बैरियर एवं बाराहाट रजौन थाना सीमा पर स्थापित बैरियर के पास चौकीदारों की लापरवाही की वजह से जाम हो जा रही थी। बाजार निवासी विनोद साह ने बताया कि नो इंट्री रहने के बाद भी दोनों तरफ से कभी भी भारी वाहनों को पैसा लेकर कुछ चौकीदारों के द्वारा पार कराया जाता है। जिस कारण बाजारवासियों को व्यवसाय करने से लेकर हर तरह से मुसीबतों से गुजरना पड़ता है। नंदन प्रसाद तांती ने कहा कि जाम की खबर प्रकाशित होने पर सोमवार को जाम नहीं लगा। कारण प्रशासन ने इस पर संज्ञान लिया है। छेदीलाल ने बताया कि पुनिसया व जगदीशपुर सीमा पर लगे बैरियर पर सतर्कता जरूरी है। इस बाबत सीओ निलेश कुमार चौरसिया ने बताया कि 23 मई के बाद सड़क किनारे दुकान सजाकर व्यवसाय करने वाले फल सब्जी, फुटकर दुकानदारों, ऑटो लगाकर सड़क को संर्कीण करने वाले चालकों पर कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि जगदीशपुर सीमा पर नो इंट्री के चलते मधाय टेकनी से लेकर जगदीशपुर चेकपोस्ट तक ही भारी वाहनों की लंबी कतार रहती थी। उसे भी नियंत्रित कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी