शिक्षक संघ की एका को बैठक आज

बांका। समान काम समान वेतन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद की स्थितियों पर चर्चा और इसके खिलाफ बड़े आंदोलन के लिए जिला स्तर पर शिक्षक संगठनों की एका का प्रयास शुरू हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 10:31 PM (IST) Updated:Tue, 21 May 2019 06:29 AM (IST)
शिक्षक संघ की एका को बैठक आज
शिक्षक संघ की एका को बैठक आज

बांका। समान काम समान वेतन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद की स्थितियों पर चर्चा और इसके खिलाफ बड़े आंदोलन के लिए जिला स्तर पर शिक्षक संगठनों की एका का प्रयास शुरू हो गया है। मंगलवार को बांका में भी प्राथमिक से माध्यमिक और उच्च माध्यमिक तक के सभी संगठनों को एक साथ बैठने का प्रयास है। जिसके माध्यम से शिक्षक हित में किसी भी आंदोलन की स्थिति में सभी शिक्षकों की एकजुटता का प्रयास होगा। इस बैठक की अगुवाई टेट-एसटेट शिक्षकों के संघ ने की है। इसके पहले पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ के दोनों गुटों ने भी जिला में शिक्षक संगठन के एकजुटता की वकालत की थी। टेट शिक्षक संघ के हिमांशु शेखर मिश्रा ने इस बैठक के लिए बकायदा जिला माध्यमिक शिक्षक संघ, जिला प्राथमिक शिक्षक संघ, बिहार पंचायत प्रखंड नियोजित शिक्षक संघ, टीएएस आदि के अध्यक्ष और सचिव को पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि शिक्षकों के अंदर आक्रोश गहरा गया है। शिक्षक खुद संगठन की एकजुटता की बात कर रहे हैं। ऐसे में बांका में भी आंदोलन से पहले ऐसा माहौल तैयार करने का प्रयास है, ताकि सरकार पर दवाब बनाया जा सके और आंदोलन की स्थिति में सभी एक साथ खड़े हो सकें। बैठक पुरानी बस स्टैंड के पास ठाकुर कॉम्पलेक्स में होगी।

chat bot
आपका साथी