तीन साल बाद भी टेंगरा के ग्रामीणों को नल जल योजना का लाभ नहीं

बांका। बेलहर पंचायत के वार्ड नंबर 14 नीचे टेंगरा गांव के ग्रामीणों को नल जल योजना का लाभ तीन साल से नहीं मिल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 10:10 PM (IST) Updated:Mon, 20 May 2019 10:10 PM (IST)
तीन साल बाद भी टेंगरा के ग्रामीणों को नल जल योजना का लाभ नहीं
तीन साल बाद भी टेंगरा के ग्रामीणों को नल जल योजना का लाभ नहीं

बांका। बेलहर पंचायत के वार्ड नंबर 14 नीचे टेंगरा गांव के ग्रामीणों को नल जल योजना का लाभ तीन साल से नहीं मिल रहा है। गांव में नल जल योजना निर्माण कार्य करीब तीन साल पूर्व भाया इंफ्रास्टक्चर कंपनी द्वारा शुरू किया गया था। लेकिन योजना शुरुआती के तीन साल बाद भी नलजल योजना का लाभ नसीब नहीं हो पाया है। लिहाजा इस गर्मी में पेयजल संकट गहरा गया है। गांव में दो पुराने चापाकल से काफी कम पानी निकलता है। प्यास बुझाने के लिए ग्रामीणों को कड़ी मशक्कत करना पड़ता है। इस कारण अधिकतर ग्रामीण पानी खरीदकर पी रहे हैं। ज्ञात हो कि उक्त गांव की आबादी करीब एक सौ घर की है। उक्त गांव में कुआं या चापाकल का निर्माण कार्य बगैर भूतल के पत्थर को तोड़े संभव नहीं है। जिसमें हजारों से लाखों तक की खर्च पड़ता है। ग्रामीण प्रो. चंदेश्वरी पंडित, आलोक कुमार, नित्यानंद पंडित, विवेकानंद पंडित, अरविद कुमार, जानकी पंडित, केशव पंडित, भूषण पंडित, अजय कुमार पंडित, रामदेव यादव आदि ने बताया कि तीन साल पहले नल जल योजना तहत मिनी जलापूर्ति का कार्य प्रारंभ हुआ। एक साल पूर्व टंकी निर्माण कार्य सहित पाइप लाइन का भी कार्य पूरा हो गया। जब पानी सफ्लाई दिया गया तो बोरिग से पानी ही नहीं निकला। संवेदक ग्रामीणों को मोटर खराबी का झांसा देकर दूसरा मोटर लगाने की बात कहकर पहले वाले मोटर को भी उठा ले गया। इसके बाद पलटकर देखने भी नहीं पहुंचा। पीएचईडी विभाग के कनीय अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि नया बोरिग के लिए उक्त कंपनी को लिखा गया है। जल्द ही ग्रामीणों की समस्याओं को दूर कर दिया जाएगा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी