20 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद

बांका। मतदान के बाद 20 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 10:35 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 06:42 AM (IST)
20 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद
20 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद

बांका। मतदान के बाद 20 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। जिले के पांच विधान सभा क्षेत्र अमरपुर, धोरैया, बांका, कटोरिया एवं बेलहर सहित भागलपुर जिले के सुलतानगंज विधान सभा क्षेत्र के मतदाताओं ने ईवीएम का बटन दबाकर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी आहुति दी। चुनाव मैदान में उतरे 20 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई। जिनके भाग्य के फैसले पर 23 मई को वोटों की गिनती के बाद मुहर लगेगी।

--------------------

वज्रगृह में कैद हुए ईवीएम :

जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान संपन्न होने के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पीसीसीपी ने ईवीएम को शहर के पीवीएस कॉलेज में बनाए गए वज्रगृह में जमा करा दिए। जिसे पुलिस फोर्स की कड़ी निगरानी में रखा गया है। अब लोगों की नजर 23 मई की तारीख पर टिकी है।

chat bot
आपका साथी