बोलेरो चोरी करते रंगेहाथ चोर पकड़ाया

बांका। थाना क्षेत्र के मकद्दुमा बाजार से गुरुवार की देर रात बोलेरो चोरी करने आए एक चोर को वाहन मालिक की सतर्कता से रंगेहाथ पकड़ लिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 09:30 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 09:30 PM (IST)
बोलेरो चोरी करते रंगेहाथ चोर पकड़ाया
बोलेरो चोरी करते रंगेहाथ चोर पकड़ाया

बांका। थाना क्षेत्र के मकद्दुमा बाजार से गुरुवार की देर रात बोलेरो चोरी करने आए एक चोर को वाहन मालिक की सतर्कता से रंगेहाथ पकड़ लिया गया है। जबकि दो चोर मौके से भागने में सफल रहे। पकड़ा गया चोर भागलपुर जिला के बाथ थाना क्षेत्र के राजेश चौधरी का पुत्र प्रियेश कुमार चौधरी है। जिसे ग्रामीणों ने चोर सहित एक बाइक भी पुलिस के हवाले कर दिया है। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। चोरों के साथ हाथापाई में बोलेरो मालिक सुबोध मंडल भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसका प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में किया गया। इस बाबत सुबोध मंडल ने बताया कि उसकी गाड़ी दरवाजे पर खड़ी थी। देर रात दरवाजे पर ठकठक की आवाज होने पर जगा तो दरवाजे पर बोलेरो नहीं था। जब दरवाजा खोलकर बाहर निकला तो दरवाजे के आगे मुख्य सड़क किनारे दो चोर बोलेरो का दरवाजा खोलने का प्रयास कर रहा था। जब वह बोलेरो के पास पहुंचे तो एक चोर समुखियामोड़ की ओर भाग गया। वहीं दूसरे चोर को पकड़ कर चिल्लाने लगा। इसी बीच चोर ने कमर से चाकू निकालकर मेरे हाथ व शरीर पर वार कर दिया। मेरे चिल्लाने पर आसपास के लोग जग गए और मौके से चोर को पकड़ लिया। जिसकी ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी। बाद में पुलिस को सूचना देने पर एएसआइ एसके सुमन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर चोर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बिना नंबर की एक बाइक को भी जब्त किया है। पूछताछ में गिरफ्तार चोर ने बताया कि वह बीटेक का छात्र है। विश्वासपुर गांव के दो युवक के साथ आया था। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार वाहन चोर ने कई अहम जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि वाहन चोर का एक बड़ा नेटवर्क का भी खुलासा हुआ है।

chat bot
आपका साथी