कृषि यांत्रिकीकरण योजना का लाभ लेने के लिए किसान 31 तक आवेदन

बांका। किसान आधुनिक तकनीक को अपनाकर ही कृषि क्षेत्र में बेहतर उत्पादन कर सकते हैं। लोगों को सस्ते दर पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा कृषि यांत्रिकीकरण योजना शुरू की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 10:37 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 10:37 PM (IST)
कृषि यांत्रिकीकरण योजना का लाभ लेने के लिए किसान 31 तक आवेदन
कृषि यांत्रिकीकरण योजना का लाभ लेने के लिए किसान 31 तक आवेदन

बांका। किसान आधुनिक तकनीक को अपनाकर ही कृषि क्षेत्र में बेहतर उत्पादन कर सकते हैं। लोगों को सस्ते दर पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा कृषि यांत्रिकीकरण योजना शुरू की गई है। इसमें 11 अक्टूबर से आनलाइन आवेदन लिया जा रहा है। इच्छुक किसान 31 अक्टूबर तक अपना आवेदन आनलाइन के माध्यम से जमा कर सकते हैं। इसमें उन्हें 50 फीसद तक अनुदान मिलेगा।

जिला कृषि पदाधिकारी विष्णुदेव कुमार रंजन ने बताया कि यह योजना पहले आओ पहले पाओं के तर्ज पर किसानों को दिया जाएगा। इसमें किसान 17 प्रकार के यंत्र किसान खरीद सकते हैं। इसमें किसान जिला कृषि विभाग से निबंधित डीलर से ही परमिट के आधार पर यंत्र की खरीद कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि दस हजार से अधिक अनुदान वाले कृषि यंत्रों के लिए किसान अनुदान की राशि काटकर शेष राशि का भुगतान करके संबंधित विविक्रेता से यंत्र क्रय कर सकेंगे एवं अनुदान की राशि संबंधित कृषि यंत्र निर्माता के खाते में अंतरित किया जाएगा।

--------

इन कृषि यंत्रों पर मिलेगा अनुदान

योजना के तहत थ्रेसर पांच बीएचपी से ऊपर इंजन या विद्युत मोटर, मल्टीक्राप थ्रेसर पांच बीएचपी से ऊपर इंजन या विद्युत मोटर और पैडी थ्रेसर पांच बीएचपी से उपर इंजन या विद्युत मोटर चालिए एवं 35 बीएमचपी से ऊपर ट्रैक्टर चालित होनी चाहिए। सेल्फ प्रोपेल्ड रीपर, चेफ कटर, पावर टीलर, रीपर कम बाइन्डर, स्वचालित पैडी ट्रांस्पलाटर और एसबी प्लाऊ 35 एचपी से ऊपर, पावर स्प्रेयर, रोटावेटर, मुदेवल थे्िसग फ्लोरर, मानवचालित स्प्रेयर, मल्टीक्रांप थ्रेसर, पम्पसेट अधिकतम दस एचपी और एचडीपीई लेमिनेटेड वोमेन ले फ्लैट ट्यूब पर मिलेगा अनुदान

-------

कोट:

इस योजना के तहत किसान 31 अक्टूबर तक आनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन के सत्यापन के बाद यंत्र खरीदने के लिए परमिट जारी किया जाएगा। इसमें पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर किसानों को लाभ दिया जाएगा।

विष्णुदेव कुमार रंजन, जिला कृषि पदाधिकारी, बांका

chat bot
आपका साथी