इंटर स्कूलों में आज से एडमिशन का मेला

बांका। लंबी प्रतीक्षा के बाद शुक्रवार से जिला के सभी इंटर स्कूलों में 11वीं में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 09:50 PM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 06:12 AM (IST)
इंटर स्कूलों में आज से एडमिशन का मेला
इंटर स्कूलों में आज से एडमिशन का मेला

बांका। लंबी प्रतीक्षा के बाद शुक्रवार से जिला के सभी इंटर स्कूलों में 11वीं में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके लिए सुबह से ही इंटर स्कूलों में छात्र-छात्राओं का मेला लगना तय है। ऐसी स्थिति में शारीरिक दूरी का अनुपालन कर बच्चों का नामांकन कराना शिक्षा विभाग के लिए बड़ी चुनौती बननी है।

जिला के करीब 22 हजार बच्चों का एडमिशन इंटर स्कूलों में होना है। बच्चों के साथ उनके अभिभावकों का भी जुटान स्कूलों में होगा। स्कूलों की मनमानी इसलिए भी नहीं होगी कि स्कूल में बोर्ड से भेजे गए बच्चों का ही एमडिशन होगा। साथ ही एडमिशन के तुरंत बाद स्कूल ऑनलाइन उस बच्चे के एडमिशन की जानकारी बोर्ड को देगा। इसके लिए बिहार बोर्ड शुक्रवार सुबह 11 बजे विद्यालय वार चयनित बच्चों का लिस्ट जारी करेगा। इसके इंटीमेशन लेटर के आधार पर ही संबंधित स्कूलों में बच्चों को एडमिशन मिलेगा। साथ ही विद्यालयों में भीड़ नहीं लगे, इसके लिए पर्याप्त संख्या में काउंटर बनाने को कहा गया है। इसके साथ ही वहां सैनिटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था करने का आदेश बोर्ड ने दिया है।

----------------------

सभी हाईस्कूल खोलने का पत्र जारी

बिहार बोर्ड ने तीन दिन पहले ही मैट्रिक पास करने वाले सभी बच्चों का अंकपत्र और प्रमाण पत्र विद्यालयों को उपलब्ध करा दिया है। इसी आधार पर मैट्रिक पास करने वाले बच्चों को एसएलसी भी निर्गत किया जाना है, लेकिन स्कूलों से प्रमाण पत्र हासिल करने के लिए बच्चे रोज लौट रहे हैं। इसकी सूचना पर डीईओ देवेंद्र कुमार झा ने गुरुवार को आवश्यक पत्र जारी किया है। इसके मुताबिक प्रधानाध्यापक के साथ सभी शिक्षक अपने विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। वे शारीरिक दूरी का अनुपालन करा बच्चों के बीच प्रमाण पत्र बंटवाएंगे। ताकि बच्चों को शुक्रवार से नामांकन में कोई परेशानी नहीं हो।

-------------------

बच्चों के लिए ध्यान देने वाली जरूरी बातें..

- नामांकन के लिए निकलते वक्त मास्क पहने और सैनिटाइजर साथ रखें

- बोर्ड की साइट पर जाकर नामांकन के लिए आवंटित अपना स्कूल देख लें

- बोर्ड से नामांकन के लिए जारी इंटीमेशन लेटर का प्रिट निकाल लें

- अपने हाईस्कूल से पहले मैट्रिक का अंकपत्र और सीएलसी प्राप्त कर लें

- इसके बाद सभी प्रमाण पत्रों के साथ नामांकन वाले इंटर स्कूल पहुंचे

- अपने पास प्रमाण पत्र के साथ आधार और बैंक पासबुक भी जरूर रखें

- पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ भी साथ रखें

-------------------

नामांकन से संबंधित प्रमुख जानकारी

- पूर्व से स्वीकृत 43 इंटर स्कूलों में होगा नामांकन

- 22 नए इंटर स्कूलों में भी नामांकन की सुविधा

- विवि से अंगीभूत इकलौते पीबीएस कॉलेज में भी होगा नामांकन

- अनुदान प्राप्त 12 इंटर कॉलेज में भी होगा नामांकन

- मैट्रिक पास करने वाले 22 छात्र-छात्राएं लेंगे हिस्सा

--------------------

कोट

बिहार बोर्ड के आदेश पर सभी इंटर स्कूल में शुक्रवार से नामांकन शुरू होगा। सभी विद्यालय पर्याप्त संख्या में काउंटर बना कर नामांकन सुनिश्चित करें, ताकि काउंटर पर भीड़ नहीं लगे। प्रधानाध्यापक सभी शिक्षकों के विद्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें, ताकि भीड़ पर हर हाल में नियंत्रण किया जा सके।

देवेंद्र कुमार झा, डीईओ

chat bot
आपका साथी