ठंड के मौसम में सड़क पर पानी

शहर के वार्ड संख्या 27 के मोहल्लों में सड़क पर पानी बह रहा है। ठंड के मौसम में सड़क पर पानी जमा रहता है। यह वार्ड विकास से दूर है। प्रतिनिधि विकास

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 07:40 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 07:40 PM (IST)
ठंड के मौसम में सड़क पर पानी
ठंड के मौसम में सड़क पर पानी

औरंगाबाद। शहर के वार्ड संख्या 27 के मोहल्लों में सड़क पर पानी बह रहा है। ठंड के मौसम में सड़क पर पानी जमा रहता है। यह वार्ड विकास से दूर है। प्रतिनिधि विकास कार्यों पर ध्यान नहीं देते हैं। नागरिक पानी से होकर गुजरने को मजबूर हैं। जीटी रोड से रामलखन सिंह यादव कॉलेज जाने वाली सड़क के पास वार्ड 27 में सड़क पर ठेहुना भर पानी जमा रहता है। शहर का व्यस्ततम सड़क है। ठंड के इस मौसम में सड़क पर झील का नजारा दिखता है। इस सड़क से प्रतिदिन नागरिकों का आवागमन होता है परंतु अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि मौन है। यह आज की समस्या नहीं बल्कि पुराना है। यह पता लगाना मुश्किल हो गया है कि यह सड़क है या तालाब। अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि भी सड़क से प्रतिदिन जाते हैं परंतु किसी का ध्यान नहीं है। सोमवार को सड़क से अपने दो बच्चों के साथ किनारे में रखे पोल के सहारे गुजर रही महिला विनिता देवी ने बताया कि स्थिति नारकीय है। किसी तरह रास्ते से होकर गुजरते हैं। बोले जा रही थी- ना जाने इस सड़क से कब मुक्ति मिलेगी। पानी में जाने में डर लगता है। वार्ड पार्षद शालिनी स्वराज ने बताया कि सड़क का टेंडर हो गया है। शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।

chat bot
आपका साथी