बारुण-नवीनगर मुख्य सड़क बारिश से बन गया तालाब

जीटी रोड बारुण से नवीनगर जाने वाली मुख्य सड़क बारिश से तालाब बन गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 09:52 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 09:52 PM (IST)
बारुण-नवीनगर मुख्य सड़क बारिश से बन गया तालाब
बारुण-नवीनगर मुख्य सड़क बारिश से बन गया तालाब

औरंगाबाद। जीटी रोड बारुण से नवीनगर जाने वाली मुख्य सड़क बारिश से तालाब बन गया है। यह सड़क निर्माणाधीन है। सड़क पर उभरे गड्ढों में पानी भर जाने से बाइक व कार का चलना मुश्किल हो गया है। स्थिति यह हो गई है कि कार का नीचे का हिस्सा सड़क के गड्ढों में फंस जा रहा है। सड़क पर जलजमाव व कीचड़ से पैदल चलना मुश्किल हो गया है। यह सड़क बिहार एवं झारखंड को जोड़ती है। बारुण से नवीनगर तक 40 किलोमीटर की पथ निर्माण विभाग की सड़क राज्य सरकार की बदनामी का कारण बन गया है।

ग्रामीणों ने जर्जर सड़क पर धान की रोपनी करने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों के अनुसार यह सड़क कई गांवों की लाइफलाइन है। जर्जर होने और जलजमाव से रात्रि के समय में किसी भी बीमार मरीज को अस्पताल ले जाने में जो परेशानी हो रही है, उसे बयां नहीं किया जा सकता है। इसी सड़क से एनटीपीसी की दो बिजली परियोजना बीआरबीसीएल एवं एनपीजीसी के अलावा बिजली परियोजना का कार्य कर रही देश की बड़ी कंपनियों के अधिकारियों का आना व जाना होता है। एनटीपीसी के अधिकारी बताते हैं कि सड़क पर जलजमाव से कार से चलना मुश्किल हो गया है। कुछ कारों का तो चैंबर सड़क के गड्ढों में फंस जाता है। करीब 39.80 करोड़ की लागत से बन रही सड़क

सड़क का निर्माण करीब 39.80 करोड़ की लागत से पुल निर्माण निगम के द्वारा कराया जा रहा है। सड़क निर्माण का जिम्मा ठीकेदार जय माता दी सीता कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया है। 10 जून 2020 को ठीकेदार को कार्य कराने का आदेश निर्गत किया गया था और 12 माह में सड़क का निर्माण पूरा करना था। ठीकेदार के द्वारा कार्य में लापरवाही और धीमी गति से कराने के कारण सड़क की यह हाल हुई है। ठीकेदार को सड़क को चलने लायक बनाए रखना है। तीन दिनों में सड़क चलने लायक हो जाएगा

कार्यपालक अभियंता शशिभूषण सिंह ने बताया कि ठीकेदार के कोरोना संक्रमित हो जाने और बालू नहीं मिलने के कारण कार्य के पूरा होने में विलंब हुआ है। ठीकेदार को तत्काल में मोटरेबल कर सड़क चलने लायक बनाने का निर्देश दिया गया है। तीन दिनों के अंदर मोटरेबल कर सड़क को चलने लायक बना दिया जाएगा। इसके लिए कनीय अभियंता कार्यस्थल पर कैंप कर रहे हैं। ड़क के निर्माण में बड़ा घालमेल

विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह ने बताया कि सड़क के निर्माण में बड़ा घालमेल है। प्राक्कलित राशि के बाद रिवाइज के खेल में बड़ा मामला है। इसकी जांच होनी चाहिए। पुल निर्माण निगम के द्वारा ठीकेदार को कार्य कराने का आदेश देने के बाद प्राक्कलन को रिवाइज किया गया है। कार्य जल्द पूरा कराने का दिया गया है निर्देश

डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि सड़क की जर्जर हालत को देख इसे गंभीरता से लिया गया है। कार्यपालक अभियंता को कार्य जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया गया है। तत्काल में सड़क पर सुलभ आवागमन के लिए मेटेरियल डालकर चलने लायक समतल बनाने का सख्त निर्देश दिया गया है। अगर निर्देश का अनुपालन नहीं किया जाएगा तो ठीकेदार से लेकर अभियंता तक के खिलाफ विभाग के अपर मुख्य सचिव को रिपोर्ट की जाएगी।

chat bot
आपका साथी