कोरोना का टीका अवश्य लें ग्रामीण : बीडीओ

औरंगाबाद। कोरोना को लेकर अधिकारी सक्रिय हैं। कोरोना के फैलाव को रोकने में लगे हैं। बीडीओ राजू कुमार एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विक्रम कुमार सिंह ने कोविड सेंटर पहुंच स्थिति का जायजा लिया। सेंटर पर उपस्थित एएनएम आशा फैसिलिटेटर कुरियर कर्मी एवं आशा कार्यकर्ता से जानकारी ली।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 07:53 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 07:53 PM (IST)
कोरोना का टीका अवश्य लें ग्रामीण : बीडीओ
कोरोना का टीका अवश्य लें ग्रामीण : बीडीओ

औरंगाबाद। कोरोना को लेकर अधिकारी सक्रिय हैं। कोरोना के फैलाव को रोकने में लगे हैं। बीडीओ राजू कुमार एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विक्रम कुमार सिंह ने कोविड सेंटर पहुंच स्थिति का जायजा लिया। सेंटर पर उपस्थित एएनएम, आशा फैसिलिटेटर, कुरियर कर्मी एवं आशा कार्यकर्ता से जानकारी ली। बताया कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लेने के लिए जागृत करें। 18 से 44 वर्ष के लोगों को टीका लेने के लिए कहें। टीका ही एकमात्र विकल्प है जिससे बचा जा सकता है। सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए टीका उपलब्ध कराया है। अब हर हाल में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में विशेष टीका केंद्र खोलकर लोगों को सुविधा मुहैया कराई जा रही है। बीडीओ ने बताया कि उब पंचायत के नहरोडिहरी, गैनी पंचायत के तारा, सोनहुली पंचायत की छोटकी कदीयाही एवं महुआंव पंचायत के अयोध्या बिगहा एवं मलवा पंचायत के अहिरारी गांव में विशेष केंद्र खुलवा कर लोगों को कोविड-19 की टीका लगवाया जा रहा है। किसी तरह की कोई परेशानी टीका लेने से नहीं हो रही है। जागरूक करते हुए लोगों को बीडीओ ने कहा कि हर हाल में टीका लगवाएं। प्रशासन इसके लिए पूरी तरह मुस्तैद है। जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि आम लोगों को सुविधा के लिए प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में अतिरिक्त कोविड सेंटर खोले गए हैं। लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि हर हाल में टीका लगवाएं और सुरक्षित रहे।

chat bot
आपका साथी