ग्रामीणो ने पुल व सड़क के लिए किया प्रदर्शन

औरंगाबाद। प्रखंड के कजपा पंचायत के पश्चिमी अमरपुरा गांव में पुल एवं सड़क का निर्माण नहीं कराए जाने से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया। ग्रामीणों ने बताया कि इसे लेकर पूर्व में जिला निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 07:58 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:14 AM (IST)
ग्रामीणो ने पुल व सड़क के लिए किया प्रदर्शन
ग्रामीणो ने पुल व सड़क के लिए किया प्रदर्शन

औरंगाबाद। प्रखंड के कजपा पंचायत के पश्चिमी अमरपुरा गांव में पुल एवं सड़क का निर्माण नहीं कराए जाने से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया। ग्रामीणों ने बताया कि इसे लेकर पूर्व में जिला निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन दिया गया है। ग्रामीण अमरपुरा पश्चिमी के ग्रामीण श्रीकांत कुमार यादव, राजबलम पासवान, श्यामसुंदर राम, प्रमोद यादव, रामप्रवेश यादव, अरूण कुमार, पुकार पासवान, नंदू यादव, संजय यादव सहित दर्जनों ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि प्रखंड मुख्यालय से अमरपुरा गांव की लगभग दूरी 16 किलोमीटर दूरी हैं। हमारे गांव की आबादी 1500 है, लेकिन आज तक पक्की सड़क से हमारे गांव को नहीं जोड़ा गया है। इस बीच हमारे गांव अमरपुरा के समीप मदार नदी पड़ती है। इस नदी पर पुल नहीं होने के कारण गांव के सभी लोग एवं इस क्षेत्र में लोगों एवं स्कूल छात्र छात्राओं को उच्च विद्यालय प्लस टू जाखिम एवं रेलवे स्टेशन, लोकल बाजार, प्रखंड, सदर हॉस्पिटल एवं रफीगंज जाने के लिए मदर नदी पार कर जाना पड़ता है। जबकि बरसात के दिनों में नदी में पानी हो जाने के कारण मदर नदी पर बने रेलवे पुल पर चढ़कर जाना पड़ता है। इस दौरान रेलवे पुल पर आए दिन क्षेत्र के लोग एवं छात्र-छात्राएं दुर्घटनाग्रस्त होते आ रहे हैं। जबकि आजादी के 72 साल बाद भी अभी तक इसका निर्माण नहीं कराया गया है। सभी ग्रामीण जनता कई बार जनप्रतिनिधियों को लिखित सूचना देते आ रहे हैं, लेकिन सरकार द्वारा कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसलिए हम सभी को पूर्ण विश्वास है कि सरकार भी पिछड़े लोगों को विकसित करने के बजाय और पिछड़ा बनाने में लगा हुआ है। वह स्थानीय सांसद एवं विधायक को कई बार आवेदन एवं मौखिक रूप से इसके बारे में अवगत कराते हैं। हम सभी आदिम जीवन जीने के लिए मजबूर हैं। हम सभी ग्रामीण जनता पूर्ण से किए जा रहे हैं। मदार नदी पर पुल सड़क निर्माण अभी तक नहीं कराए जाने को लेकर आगामी विधानसभा चुनाव बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है।

chat bot
आपका साथी