थानाध्यक्ष ने दुकानदार को पीटा तो ग्रामीणों ने की सड़क जाम

रफीगंज थानाध्यक्ष रामेश कुमार सिंह ने बुधवार को कजपा बाजार के व्यवसायी जमुना प्रसाद सोनी की पिटाई कर दी। बताया जाता है कि हत्या के एक मामले में थानाध्यक्ष जमुना से पूछताछ कर रहे थे। पूछताछ के दौरान उसकी जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से आक्रोशित व्यवसायी एवं ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 09:50 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 09:50 PM (IST)
थानाध्यक्ष ने दुकानदार को पीटा तो ग्रामीणों ने की सड़क जाम
थानाध्यक्ष ने दुकानदार को पीटा तो ग्रामीणों ने की सड़क जाम

संवाद सूत्र, रफीगंज (औरंगाबाद) : रफीगंज थानाध्यक्ष रामेश कुमार सिंह ने बुधवार को कजपा बाजार के व्यवसायी जमुना प्रसाद सोनी की पिटाई कर दी। बताया जाता है कि हत्या के एक मामले में थानाध्यक्ष जमुना से पूछताछ कर रहे थे। पूछताछ के दौरान उसकी जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से आक्रोशित व्यवसायी एवं ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। थानाध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कहा कि थानाध्यक्ष ने बेवजह व्यवसायी को पीटा है। करीब चार घंटे तक व्यवसायियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क पर धरना दिया। प्रदर्शन में शामिल ग्रामीणों ने बताया कि 18 नवंबर को एक महिला की हत्या हो गई थी। उसदिन होटल पर कौन आया किसने नास्ता किया इसकी जानकारी होटल मालिक से पूछ रहे थे। जितनी जानकारी थी उसने बताया, इसके बाद कहा कि मेरे होटल पर प्रतिदिन सैंकड़ों ग्रामीण पहुंचते हैं, सभी का नाम जानना मेरे लिए संभव नहीं है। इतना कहने पर थानाध्यक्ष ने व्यवसायी की जमकर पिटाई कर दी। सड़क जामकर दुकानदार थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग करने लगे। ग्रामीणों एवं व्यवसायियों का कहना था कि पुलिस जबरदस्ती कर रही है। सड़क जाम की सूचना पर दारोगा भगवान सिंह, सहायक अवर निरीक्षक अजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। किसी तरह व्यवसयियों को समझाकर मामला शांत कराया। कजपा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि श्रीकांत कुमार, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह, सरपंच प्रतिनिधि संदीप कुमार सिंह, पंचायत समिति प्रतिनिधि डा. गोपाल प्रसाद, पूर्व सरपंच नंद कुमार गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि मैंने हत्या मामले में व्यवसायी से पूछताछ की थी। मारपीट नहीं की गई है। पुलिस को बदनाम करने की नियत से ऐसा किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी