सभी पोलिग बूथों पर होगा कोविड-19 का टीकाकरण : बीडीओ

औरंगाबाद प्रखंड कार्यालय स्थित बहुद्देशीय भवन सभागार में मंगलवार को बीडीओ डॉ. ओम राजपूत की अध्यक्षता में कोविड-19 एवं पल्स पोलियो अभियान की प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीडीपीओ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Jan 2021 11:46 PM (IST) Updated:Tue, 05 Jan 2021 11:46 PM (IST)
सभी पोलिग बूथों पर होगा कोविड-19 का टीकाकरण : बीडीओ
सभी पोलिग बूथों पर होगा कोविड-19 का टीकाकरण : बीडीओ

औरंगाबाद : प्रखंड कार्यालय स्थित बहुद्देशीय भवन सभागार में मंगलवार को बीडीओ डॉ. ओम राजपूत की अध्यक्षता में कोविड-19 एवं पल्स पोलियो अभियान की प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीडीपीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए हम लोगों को एक होना पड़ेगा। कोरोना वायरस एक जानलेवा बीमारी है। वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के लिए हम लोगों को टास्क फोर्स का गठन करते हुए महत्वपूर्ण तैयारी करने की जरूरत है। बीडीओ ने कहा कि आमलोगों के सहयोग से ही हम इसे खत्म कर सकते हैं, इसके लिए हम लोगों को जन जागृति अभियान चलाकर लोगों के अंदर विश्वास को जगाना होगा। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि लाखों लोग अभी तक कोरोना वायरस की चपेट में आकर अपनी जान गवा चुके हैं। कोरोना वायरस विश्व समुदाय को अपने अंदर समा लेने के लिए अपना हाथ बढ़ा चुका है। स्वास्थ्य प्रबंधक संतोष कुमार ने कोविड-19 के वैक्सीन पोलियो की खुराक के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि टीकाकरण के दौरान आने वाली समस्या को खत्म करने के लिए टास्क फोर्स का होना आवश्यक है। कोविड-19 एवं पोलियो का टीकाकरण सभी पोलिग बूथों पर दिया जाएगा। बीडीओ ने कहा कि गांव में अगर एक भी व्यक्ति वैक्सीन लेने से वंचित रह जाता है तो उसका खामियाजा उसके पूरे परिवार के साथ साथ सारे समाज को भुगतना पड़ेगा। बीडीओ ने कहा कि फिलहाल सरकार के द्वारा वैक्सीनेशन फ्री में किया जाएगा। बाद में वैक्सीन लेने में आपलोगों को पैसा खर्च करना पड़ेगा। बीडीओ ने कहा कि सर्वप्रथम पहले फ्रंट लाइन वर्कर को टीकाकरण किया जाएगा जिसमें आशा एवं थाना का भी सहयोग लिया जाएगा। आगामी 17 जनवरी से पल्स पोलियो टीकाकरण का कार्य प्रारंभ होगा। बैठक में प्रशिक्षक जीविका के बीपीएम प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि समेत अन्य विभाग के सभी कर्मी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी