टीकाकरण ही कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय : डीएम

औरंगाबाद। शहर के दानी बिगहा स्थित आंख अस्पताल परिसर में गुरुवार को टीकाकरण महाअभियान को डीएम सौरभ जोरवाल उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार सिविल सर्जन डा. कुमार वीरेंद्र प्रसाद ने उद्घाटन किया। डीएम ने बताया कि टीकाकरण ही कोरोना महामारी से बचने का एक मात्र उपाय है। इस महाअभियान में जो टीका नहीं लिए हैं वो ले लें।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 10:45 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 10:45 PM (IST)
टीकाकरण ही कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय : डीएम
टीकाकरण ही कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय : डीएम

औरंगाबाद। शहर के दानी बिगहा स्थित आंख अस्पताल परिसर में गुरुवार को टीकाकरण महाअभियान को डीएम सौरभ जोरवाल, उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार, सिविल सर्जन डा. कुमार वीरेंद्र प्रसाद ने उद्घाटन किया। डीएम ने बताया कि टीकाकरण ही कोरोना महामारी से बचने का एक मात्र उपाय है। इस महाअभियान में जो टीका नहीं लिए हैं वो ले लें। टीकाकरण के प्रति लोगों को और जागरूक होने की जरूरत है। जिले में टीकाकरण महाअभियान का पर्यवेक्षण करने एवं स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति के अपर कार्यपालक निदेशक अनिमेष पराशर द्वारा जिले में विभिन्न संस्थानों का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। अपर कार्यपालक निदेशक द्वारा शमशेर नगर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का सर्वप्रथम भ्रमण किया गया। टीकाकरण की व्यवस्था और हेल्थ वैलनेस सेंटर के संचालन का जायजा लेने के उपरांत अपर कार्यपालक निदेशक अनुमंडलीय अस्पताल, दाउदनगर पहुंचे जहां उन्होंने संस्थान में अधिष्ठापित ऑक्सीजन प्लांट एवं अस्पताल की व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने निर्देश दिया के छठ पूजा तक कोविड-19 का पहला डोज एडमिनिस्ट्रेशन करने का कार्य पूरा कर लिया जाए। दाउदनगर की व्यवस्था से संतुष्ट होने के उपरांत अपर कार्यपालक निदेशक ओबरा पहुंचे। रास्ते में उन्होंने खराटी मध्य विद्यालय में संचालित वैक्सिनेशन सेंटर का निरीक्षण किया। खरांटी मध्य विद्यालय में एनसीसी कैडेट्स द्वारा उन्हें गुलाब का फूल भेंट किया गया। ओबरा हाई स्कूल में संचालित नाइन टू नाइन वैक्सीनेशन सेंटर के निरीक्षण के क्रम में अपर कार्यपालक निदेशक द्वारा यह पाया गया कि वैक्सीनेशन की गति काफी धीमी है। उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आम जन को मोबिलाइज कर वैक्सीनेशन में गति लाने के लिए निर्देशित किया गया। तत्पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा का निरीक्षण किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ओबरा में अपर कार्यपालक निदेशक द्वारा प्रसव कक्ष, टीकाकरण कक्ष, सभी वार्डों का निरीक्षण किया गया एवं अस्पताल में भर्ती रोगियों का हाल-चाल लिया गया। अस्पताल की व्यवस्था से संतुष्ट होने के भाव के साथ अपर कार्यपालक निदेशक द्वारा स्वास्थ्य अधिकारियों को संस्थागत प्रसव बढ़ाने एवं सरकार सुविधाओं को बेहतर तरीके से आमजन को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। सरकार द्वारा संचालित टेलीमेडिसिन की व्यवस्था को सु²ढ़ करने का निर्देश दिया। टेलीमेडिसिन के अंतर्गत प्रत्येक स्पोक में सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार कार्य कराने का निर्देश दिया गया। डीपीएम डा. कुमार मनोज ने बताया कि अभियान के लिए जिले को लगभग एक लाख टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया था। लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में अपेक्षित काम हो रहे हैं। शाम चार बजे तक लगभग पचास हजार इम्युनाइजेशन का कार्य संपन्न हो चुका है। साथ ही डाटा एंट्री का कार्य चल रहा है। महाअभियान के आयोजन में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं डेवलपमेंट पार्टनर के तमाम पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सहयोग संतोषजनक एवं सराहनीय है। अपर कार्यपालक निर्देशक अनिमेष पाराशर द्वारा इस विषय को लेकर संतुष्टि व्यक्त की गई है।

chat bot
आपका साथी