ईंट-भट्ठा मुंशी से पैसा लूटकर भाग रहे दो लुटेरे गिरफ्तार

औरंगाबाद। नरारीकला खुर्द थाना क्षेत्र के मेंह स्थित पंजाब नेशनल बैंक से गुरुवार को पैसा निकाल कर घर जा रहे ईंट भट्ठा मुंशी ससना गांव निवासी मुन्ना कुमार राम से बोलेरो सवार दो लुटेरों ने पिटाई कर 20 हजार रुपये लूट लिये। पैसे लूटकर लुटेरे भागने लगे। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बारुण थाना पुलिस ने लुटेरों का पीछा किया और दोनों को पकड़ लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Mar 2021 06:46 PM (IST) Updated:Thu, 18 Mar 2021 06:46 PM (IST)
ईंट-भट्ठा मुंशी से पैसा लूटकर भाग रहे दो लुटेरे गिरफ्तार
ईंट-भट्ठा मुंशी से पैसा लूटकर भाग रहे दो लुटेरे गिरफ्तार

औरंगाबाद। नरारीकला खुर्द थाना क्षेत्र के मेंह स्थित पंजाब नेशनल बैंक से गुरुवार को पैसा निकाल कर घर जा रहे ईंट भट्ठा मुंशी ससना गांव निवासी मुन्ना कुमार राम से बोलेरो सवार दो लुटेरों ने पिटाई कर 20 हजार रुपये लूट लिये। पैसे लूटकर लुटेरे भागने लगे। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बारुण थाना पुलिस ने लुटेरों का पीछा किया और दोनों को पकड़ लिया। भट्ठा मुंशी ने बताया कि जब वह पैसा निकालकर घर जा रहा थे कि रास्ते में दोनों लुटेरे पास आए और मारपीट करने लगे। मारपीट करने के दौरान दोनों पास रहे 20 हजार लूटकर बोलेरो से बारुण की तरफ भाग निकले। मुंशी ने बताया कि घटना की सूचना भट्ठा मालिक ज्वाला सिंह को मोबाइल पर दी। मालिक ने तुरंत बारुण थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही बारुण थाना पुलिस ने नाकाबंदी की। जैसे ही तेज रफ्तार से भाग रही बोलेरो पुलिस के पास पहुंची कि उसे रुकवाने का प्रयास किया गया पर चालक ने वाहन नहीं रोका। तेज रफ्तार में थाना के सामने से भागने लगा। भागते लुटेरों को पुलिस ने पीछा कर पकड़ा और थाने लायी। लुटेरों से लूट का 22 हजार रुपये बरामद किया गया है। घटना की सूचना पर बारुण पहुंचे एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि दोनों लुटेरों को पकड़ा गया है। पूछताछ के दौरान दोनों अपना नाम मनोज कुमार और मुन्ना चौहान बताए है। दोनों रोहतास जिला के नोखा थाना के विसैनीखुर्द गांव के निवासी हैं। दोनों रिश्ते में साला बहनोई हैं। बोलेरो बीआर-24 पी 7422 को भी जब्त किया गया है। दोनों के पास से लूटे गए पैसे को बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार लुटेरों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसडीपीओ ने बताया कि लुटेरों से घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है। यह तहकीकात की जा रही है कि दोनों बारुण कब आए थे और इसके पहले कोई घटना में शामिल रहे हैं या नहीं।

chat bot
आपका साथी