आपसी रंजिश में मारपीट, दो लोग घायल

औरंगाबाद। प्रखंड स्थित रफीगंज थाना क्षेत्र के मंझखड़ गांव में गुरुवार की देर शाम पुरानी रंजिश को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए। जिसमें एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के दो लोगों को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 06:06 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 06:06 PM (IST)
आपसी रंजिश में मारपीट, दो लोग घायल
आपसी रंजिश में मारपीट, दो लोग घायल

औरंगाबाद। प्रखंड स्थित रफीगंज थाना क्षेत्र के मंझखड़ गांव में गुरुवार की देर शाम पुरानी रंजिश को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए। जिसमें एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के दो लोगों को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों घायलों की पहचान मोहम्मद मुहिब मियां के पुत्र मोहम्मद मिनहाज और मोहम्मद मुजीब के रूप में की गई है। इधर घटना के बाद स्वजनों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल रेफर कर दिया। चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर किशोर कुमार ने बताया कि घायल के सिर, हाथ और पूरे शरीर में गंभीर चोट है। इसलिए प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव के बगल का ही युवक पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट की है। घायल के स्वजनों ने बताया कि मारपीट की घटना को अंजाम शंकर यादव, शंभू यादव, आलोक यादव और चंद्रलोक यादव तथा चार अन्य अज्ञात लोगों ने दिया है। खबर लिखे जाने तक घटना की सूचना थाने को नहीं दी गई है। इधर घटना के संबंध में रफीगंज थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी तक इस प्रकार कोई घटना की सूचना नहीं मिली है। जैसे ही घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है इस घटना को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है। स्थिति की गंभीरता को देखकर पुलिस ने लोगों को विधि व्यवस्था अपने हाथ में नहीं लेने की चेतावनी दी है।

chat bot
आपका साथी