राहुल हत्याकांड में दोस्त समेत दो को बनाया गया नामजद

पौथू थाना क्षेत्र के बरपा गांव निवासी स्व. अजीत शर्मा के इकलौते पुत्र राहुल कुमार (18 वर्ष) की हत्या मामले में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 10:44 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 10:44 PM (IST)
राहुल हत्याकांड में दोस्त समेत दो को बनाया गया नामजद
राहुल हत्याकांड में दोस्त समेत दो को बनाया गया नामजद

पौथू थाना क्षेत्र के बरपा गांव निवासी स्व. अजीत शर्मा के इकलौते पुत्र राहुल कुमार (18 वर्ष) की हत्या मामले में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज हुई है। राहुल के फूफा हसपुरा थाना क्षेत्र के जयपुर गांव निवासी बिमल शर्मा के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में राहुल के गांव के ही दोस्त बिक्रम कुमार मिस्त्री एवं बगल के गांव खरौना बुजुर्ग निवासी गणेश यादव नामजद अभियुक्त बनाया गया है। हत्या में गणेश के सहयोगी भी आरोपित हुए हैं। अभियुक्तों पर बिजली करंट से हत्या कर शव को गायब कर देने का आरोप लगाया गया है।

इस मामले में पुलिस ने अभियुक्त बने दोस्त को गुरुवार को हिरासत में ले लिया था, उससे पूछताछ की जा रही है। गणेश यादव फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। ग्रामीणों ने जमकर काटा था बवाल

बता दें कि बुधवार सुबह से लापता चल रहे राहुल का शव गुरुवार की शाम गांव से करीब छह किमी दूर गोह थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव के पास पुनपुन नदी से बरामद किया गया था। शव बरामद होने के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जमकर बवाल काटा था। मृतक की मां को मुआवजा देने और हत्या में शामिल गणेश यादव की गिरफ्तारी के लिए ग्रामीणों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया था। सदर एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार, एसडीपीओ अनूप कुमार के अलावा रफीगंज बीडीओ एवं सीओ संयुक्त रूप से ग्रामीणों को शांत कराने में लगे रहे। पूर्व विधायक प्रो. रणविजय सिंह के कहने पर डीएम सौरभ जोरवाल ने ग्रामीणों से सीओ के मोबाइल के माध्यम से बात की और आश्वासन दिया कि मामले में सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिया जाएगा। उधर, एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने आश्वासन दिया कि फरार गणेश की गिरफ्तारी जल्द होगी। पुलिस की टीम छापामारी कर रही है। डीएम एवं एसपी के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए और शव का पोस्टमार्टम कराने को राजी हुए। ग्रामीणों के शांत होने पर पुलिस ने गुरुवार रात करीब दस बजे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल भेजा। डीएम के आदेश पर रात में ही चिकित्सकों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया। इसके बाद स्वजन शव को लेकर गांव पहुंचे और शुक्रवार सुबह अंतिम संस्कार किया गया। गांव के दोस्त के साथ ही घर से निकला था राहुल

राहुल बुधवार सुबह में घर से गांव के ही दोस्त बिक्रम के साथ निकला था। प्रतिदिन दोनों साथ में घर से निकलते थे और दौड़ लगाते थे। खरौना बुजुर्ग गांव निवासी गणेश यादव के द्वारा खेत में लगाए गए बिजली के तार के करंट से मौत के बाद बिक्रम राहुल को छोड़कर गायब हो गया था। कई घंटे गायब रहने के बाद वह पकड़ा गया था। उधर, गणेश ने साक्ष्य छिपाने की नीयत से राहुल के शव को गायब कर पुनपुन नदी में फेंक दिया था। काफी खोज के बाद गुरुवार शाम को शव पुनपुन नदी से बरामद किया गया था।

हत्या का आरोप लगा रहे हैं ग्रामीण

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि मौत बिजली करंट से नहीं बल्कि तेजाब से जलाकर कर दी गई है। ग्रामीणों ने बताया कि शव में कई जगहों पर जला हुआ का निशान था। दांत टूटा हुआ था। बिजली करंट से मौत पर दांत टूटा हुआ नहीं होता। एसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण पता चलेगा। जैसे ही चिकित्सकों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होगा उसका अवलोकन किया जाएगा। जो मामला सामने आएगा उसके अनुसार अनुसंधान किया जाएगा। तीसरे दिन भी गांव में पुलिस बल रही तैनात

राहुल की हत्या के बाद खरौना बुजुर्ग गांव में तीसरे दिन शुक्रवार को भी पुलिस बल तैनात रही। बरपा एवं खरौना गांव के बीच तनाव को देखते हुए एसपी के द्वारा पुलिस बल की तैनाती की गई है। शुक्रवार को एसडीपीओ अनूप कुमार बरपा एवं खरौना बुजुर्ग गांव पहुंचे और हालात का जायजा लिया। एसडीपीओ ने बताया कि अब माहौल शांत है।

chat bot
आपका साथी