शराब की बड़ी खेप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

अंबा थाने की पुलिस ने रविवार की सुबह एक टेंपो से शराब की खेप ले जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए शराब तस्कर में झारखंड के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के भांवर गांव निवासी बब्लू कुमार एवं अरवल जिला व थाना क्षेत्र के रोहाईन गांव निवासी संतोष सुमन शामिल है। टेंपो में 33 कार्टन में छिपाकर रखी गई थी। कार्रवाई में पुलिस ने 825 बोतल टनाका देसी शराब बरामद की है। साथ ही टेंपो को जब्त कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 10:04 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 10:04 PM (IST)
शराब की बड़ी खेप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
शराब की बड़ी खेप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

अंबा थाने की पुलिस ने रविवार की सुबह एक टेंपो से शराब की खेप ले जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए शराब तस्कर में झारखंड के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के भांवर गांव निवासी बब्लू कुमार एवं अरवल जिला व थाना क्षेत्र के रोहाईन गांव निवासी संतोष सुमन शामिल है। टेंपो में 33 कार्टन में छिपाकर रखी गई थी। कार्रवाई में पुलिस ने 825 बोतल टनाका देसी शराब बरामद की है। साथ ही टेंपो को जब्त कर लिया।

थानाध्यक्ष जेके भारती ने बताया कि पकड़ा गया तस्कर संतोष सुमन वर्तमान में औरंगाबाद के सत्येंद्र नगर में किराये के एक मकान में रहता है। काफी दिनों से वह शराब के धंधे में लगा हुआ था। झारखंड से शराब की खेप लाकर औरंगाबाद एवं आसपास के इलाकों में इसकी होम डिलीवरी देता था। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी। बार-बार वह पुलिस को चकमा देकर भाग निकलता था। गुप्त सूचना के आधार पर उसे अंबा चौक के पास से गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर एनएच 139 सड़क से अंबा होते हुए शराब की खेप लेकर गुजरने वाला है। पुख्ता सूचना के आधार पर अंबा चौक के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान झारखंड की ओर से आ रहे टेंपो को रुकवाया गया तो टेंपो चला रहे संतोष एवं उसमें सवार बब्लू ने उतरकर भागने का प्रयास किया। पहले से सजग जवानों ने दोनों को धर दबोचा। जब टेंपो की जांच की गई तो उसमें कार्टन में बंद शराब की खेप मिली। इसके बाद शराब व टेंपो को जब्त कर थाना लाया गया। पकड़े गए दोनों तस्करों के विरुद्ध बिहार राज्य संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी