सभी डीडीओ को दिया गया प्रशिक्षण

भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज में निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित ि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 07:44 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 07:44 PM (IST)
सभी डीडीओ को दिया गया प्रशिक्षण
सभी डीडीओ को दिया गया प्रशिक्षण

भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज में निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण के दूसरे दिन प्रशिक्षक अमित कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। एसडीओ अनीस अख्तर, डीसीएलआर राहुल कुमार, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी तेज नारायण राय समेत अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। कोषागार कार्यालय के प्रधान सहायक कुंदन कुमार कौशिक, चंद्रशेखर तिवारी, सहायक रवि रंजन भारती, आलोक रंजन पांडेय, नील कमल प्रसाद, विनोद कुमार एवं कविता कुमारी मौजूद रहे। इस चार दिवसीय प्रशिक्षण की देखरेख कर रहे कोषागार पदाधिकारी रविशचंद्र प्रसाद ने कहा कि सीएफएमएस के तहत सरकार द्वारा किसी भी योजना के लिए राशि आवंटित करने पर संबंधित विभाग के डीडीओ ऑनलाइन बिल जनरेट करेंगे। इसके लिए डीडीओ के पास अपना आईडी और पासवर्ड होगा। डीडीओ के ऑनलाइन बिल जनरेट करते ही कोषागार को इसकी जानकारी ऑनलाइन मिल जाएगी तथा कोषागार पदाधिकारी ऑनलाइन ही बिल को पास करेंगे। सीएफएमएस प्रक्रिया ऑनलाइन होने से विभाग को मेकर, चेकर, अप्रूवल से छुटकारा मिल जाएगा। लाभुकों को रिजर्व बैंक के ई-कुबेर के माध्यम से रियल टाइम पेमेंट होने से समय की बचत होगी। सीएफएमएस प्रक्रिया से सभी वित्तीय कार्य ऑनलाइन एक अप्रैल 2019 से लागू हो जाएंगे। सभी डीडीओ ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करेंगे एवं ऑनलाइन विपत्र ही ट्रेजरी में भेजेंगे।

chat bot
आपका साथी