युवाओं का प्रशिक्षण शुरू होने से केंद्र में लौटी रौनक

औरंगाबाद। सरकार के महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना अंतर्गत कुशल युवा कार्यक्रम के तहत संचालित युवाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू होने से प्रशिक्षण केंद्र पर रौनक लौटने लगी है। अंबा के विजार्ड कंप्यूटर सेंटर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं में खुशी की झलक देखने को मिल रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 04:31 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 04:31 PM (IST)
युवाओं का प्रशिक्षण शुरू होने से केंद्र में लौटी रौनक
युवाओं का प्रशिक्षण शुरू होने से केंद्र में लौटी रौनक

औरंगाबाद। सरकार के महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना अंतर्गत कुशल युवा कार्यक्रम के तहत संचालित युवाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू होने से प्रशिक्षण केंद्र पर रौनक लौटने लगी है। अंबा के विजार्ड कंप्यूटर सेंटर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं में खुशी की झलक देखने को मिल रही है। प्रशिक्षण प्राप्त कर रही छात्रा अंशु कुमारी, आकांक्षा कुमारी, आयुषी कुमारी, पम्मी कुमारी, रीना कुमारी, शुभी कुमार, छात्र अमित कुमार, गौरव कुमार, प्रभात कुमार सहित ने बताया कि पिछले वर्ष मार्च महीने से प्रशिक्षण केंद्र बंद हो जाने से हम सभी घर में बैठकर समय बिता रहे थे। अब प्रशिक्षण शुरू होने से ऐसा लगता है कि हम भी हुनर सीख कर क्षेत्रों में कार्य कर सकेंगे। युवाओं ने बताया कि प्रशिक्षण में कंप्यूटर के साथ-साथ अंग्रेजी एवं व्यवहार कौशल की जानकारी दी जाती है। उक्त कार्य सरकार का काफी सराहनीय कदम है। विदित हो कि कोविड-19 को ले पिछले वर्ष मार्च महीने के बाद प्रशिक्षण केंद्र बंद पड़े थे। इस वर्ष मार्च-अप्रैल महीने में सेंटर शुरू करने का पहल तो किया गया लेकिन एक बार फिर से लाकडाउन हो जाने के बाद प्रशिक्षण कार्यक्रम बिल्कुल बंद पड़ा था। सेंटर डायरेक्टर रोशन कुमार एवं समन्वयक विनय कुमार ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार अनुसार 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ प्रशिक्षण शुरू कराया गया है। केंद्र पर कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन किया जा रहा है। सभी युवा मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षक जूही कुमारी, प्रियंका कुमारी, रागिनी कुमारी युवाओं को प्रशिक्षण देने में अहम भूमिका निभा रही है। विदित हो कि अंबा में कुशल युवा कार्यक्रम के तीन केंद्र शुरू किए गए हैं नवीनगर रोड एवं हरिहरगंज रोड अंबा में विजार्ड कंप्यूटर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाता है इसके अलावा प्रखंड कार्यालय कैंपस में भी प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है।

chat bot
आपका साथी