अधिकारियों की टीम ने की मनरेगा योजना की जांच

औरंगाबाद लॉकडाउन में जिले के मजदूरों को रोजगार मिले इसके लिए डीएम सौरभ जोरवाल के ि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 11:08 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 11:08 PM (IST)
अधिकारियों की टीम ने की मनरेगा योजना की जांच
अधिकारियों की टीम ने की मनरेगा योजना की जांच

औरंगाबाद : लॉकडाउन में जिले के मजदूरों को रोजगार मिले इसके लिए डीएम सौरभ जोरवाल के निर्देश पर हर प्रखंड की पंचायतों में मनरेगा की योजना का कार्य कराया जा रहा है। डीडीसी अंशुल कुमार के द्वारा योजनाओं की मॉनीटरिग और जांच कराई जा रही है। शनिवार को डीडीसी के द्वारा हर प्रखंडों के पंचायतों में संचालित मनरेगा की 172 योजनाओं की जांच अधिकारियों की टीम से कराई गई। जांच टीम में संबंधित प्रखंड के पीओ, कनीय अभियंता एवं पंचायत तकनीकी सहायक शामिल रहे। अधिकारियों की टीम योजनास्थल पर पहुंचकर जांच की। जांच के दौरान योजना में लगे मजदूरों की फोटो ली गई। फोटो की जांच टीम के द्वारा डीडीसी को भेजा गया। जांच के दौरान अधिकारियों ने यह जांच की कि योजना में कितने मजदूर कार्य कर रहे हैं और मास्टर रॉल पर कितने मजदूरों का नाम लिखा गया है। रफीगंज प्रखंड के बलिगांव पंचायत के कोना दुसियानी से ग्राम टिकरी होते हुए भदवा पंचायत सिवाना तक करहा उड़ाही योजना में मजदूर कार्य करते नहीं पाए गए। पीआरएस के द्वारा जांच टीम को बताया गया कि मजदूर कहीं दूसरे जगह कार्य करने चले गए हैं। डीडीसी ने प्रखंड के पीओ को निर्देश दिया है कि संबंधित पंचायत रोजगार सेवक से स्पष्टीकरण मांगे। डीडीसी ने बताया कि कोविड के लॉकडाउन में मजदूरों को रोजगार मिले इसके लिए मनरेगा की योजना का कार्य कराया जा रहा है। योजना की कार्य गुणवत्तापूर्ण हो और कार्यस्थल कार्य करने वाले मजदूर से अधिक का नाम मास्टर रौल में अंकित नहीं हो इसके लिए योजनाओं की जांच कराई जा रही है। जांच को लेकर टीम बनाई गई है।

धावा दल का गठन किया गया है। यह दल प्रतिदिन दो प्रखंडों में जाकर योजनाओं की जांच करेगी और जांच रिपोर्ट समर्पित करेंगे। डीडीसी ने बताया कि लॉकडाउन में जॉब कार्डधारी मजदूर अगर रोजगार मांगते हैं तो मनरेगा की योजना में उन्हें रोजगार दिया जाएगा यह सुनिश्चित किया गया है।

chat bot
आपका साथी