छेड़खानी करना प्रोफेसर को पड़ा महंगा, छात्रा ने क्लास रूम में चप्पल से पीटा

औरंगाबाद। देवकुंड थाना मुख्यालय स्थित एक कालेज में एक प्रोफेसर को छात्रा से छेड़छाड़ करना महंगा पड़ गया। छात्रा ने सरेआम प्रोफेसर की चप्पल से जमकर पिटाई कर दी। उसके बाद आरोपित प्रोफेसर जान बचाकर कालेज से फरार हो गया। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूचना मिलते ही अभाविप के कार्यकर्ताओं ने कालेज पहुंचकर आरोपित प्रोफेसर पर प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर कालेज परिसर में प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 10:42 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 10:42 PM (IST)
छेड़खानी करना प्रोफेसर को पड़ा महंगा, छात्रा ने क्लास रूम में चप्पल से पीटा
छेड़खानी करना प्रोफेसर को पड़ा महंगा, छात्रा ने क्लास रूम में चप्पल से पीटा

औरंगाबाद। देवकुंड थाना मुख्यालय स्थित एक कालेज में एक प्रोफेसर को छात्रा से छेड़छाड़ करना महंगा पड़ गया। छात्रा ने सरेआम प्रोफेसर की चप्पल से जमकर पिटाई कर दी। उसके बाद आरोपित प्रोफेसर जान बचाकर कालेज से फरार हो गया। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूचना मिलते ही अभाविप के कार्यकर्ताओं ने कालेज पहुंचकर आरोपित प्रोफेसर पर प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर कालेज परिसर में प्रदर्शन किया।

इधर, छात्रा से सूचना मिलते ही प्राचार्य ने आरोपित प्रोफेसर को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। पीड़िता के मुताबिक वह इंटर की छात्रा है और हसपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली है। बुधवार को छात्रा भाई के साथ इंटर की परीक्षा देने कालेज पहुंची। जब परीक्षा तीन बजे समाप्त हो गई तो कालेज के सभी छात्र- छात्रा व प्रोफेसर, प्राचार्य सभी कालेज से चले गए। उस समय गेट के पार्क के पास छात्रा घर जाने को लेकर भाई का इंतजार कर रही थी। उसी समय प्रोफेसर आए। उसे अकेला पाकर उसे अनाप-शनाप शब्द का इस्तेमाल करते हुए छेड़छाड़ करने लगे। आरोप है कि प्रोफेसर छात्रा का दुपट्टा भी खींचने लगा। जब छात्रा ने शोर मचाना शुरू किया तो आरोपित प्रोफेसर वहां से फरार हो गया। कुछ ही देर बाद भाई अपनी बहन को लेकर घर गया। जहां पीड़ित छात्रा ने अपने स्वजन को आपबीती सुनाई। दूसरे दिन गुरुवार को छात्रा अपने स्वजन के साथ कालेज पहुंची। जैसे ही आरोपित प्रोफेसर ने क्लास रूम में प्रवेश किया तो छात्रा के भाई ने पूछा तो आरोपित प्रोफेसर ने इन्कार कर दिया। उसी समय पीड़िता छात्रा ने सरेआम चप्पल से पिटाई करने लगी। इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। उसी समय लोग को आक्रोशित देख आरोपित प्रोफेसर अपनी जान बचाकर भाग निकला। सूचना पर पहुंचे अभाविप के छात्र नेता गौरव मिश्रा, नगर मंत्री अमजीत कुमार, सह मंत्री रौशन सिन्हा, मृरत्युजंय कुमार, चंदन, दीपक सहित नगर कार्यसमिति के कार्यकर्ताओं ने आरोपित प्रोफेसर पर कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन किया। जब प्राचार्य द्वारा आरोपित प्रोफेसर को हटाने की बात कही गई, तो अभाविप के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन बंद किया।

chat bot
आपका साथी