गरीबों के घर अन्न पहुंचाने की योजना काफी सराहनीय : सांसद

औरंगाबाद। सदर प्रखंड के फेसर में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सोमवार को गरीबों के बीच राशन समेत थैला का वितरण सांसद सुशील कुमार सिंह ने किया। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस योजना के माध्यम से देश के सभी गरीबों के घरों में अन्न पहुंचाने का ऐतिहासिक कार्य किया है। गरीबों को कोई दिक्कत न हो इसीलिए नवंबर तक इस योजना को चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच को सर्वोदय और आत्मनिर्भरता जैसी सिद्धांतों से प्रेरणा मिली है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 10:51 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 10:51 PM (IST)
गरीबों के घर अन्न पहुंचाने की योजना काफी सराहनीय : सांसद
गरीबों के घर अन्न पहुंचाने की योजना काफी सराहनीय : सांसद

औरंगाबाद। सदर प्रखंड के फेसर में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सोमवार को गरीबों के बीच राशन समेत थैला का वितरण सांसद सुशील कुमार सिंह ने किया। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस योजना के माध्यम से देश के सभी गरीबों के घरों में अन्न पहुंचाने का ऐतिहासिक कार्य किया है। गरीबों को कोई दिक्कत न हो, इसीलिए नवंबर तक इस योजना को चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच को सर्वोदय और आत्मनिर्भरता जैसी सिद्धांतों से प्रेरणा मिली है। सांसद ने कहा औरंगाबाद व गया जिले की सभी पंचायतों को मिलाकर एक लाख झोले का वितरण किया जाएगा। कहा कि फेसर रेलवे स्टेशन पर जो भी समस्या है। मैं उसको जल्द निराकरण करने का प्रयास करूंगा और मैं स्टेशन के विकास एवं ट्रेन ठहराव से संबंधित सभी बातों को डीआरएम को अवगत कराया हूं। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी इंदल यादव और संचालन फेसर पंचायत के सरपंच रामजन्म यादव किया। इस मौके पर जिला महामंत्री मुकेश सिंह, भाजपा नेता रविद्र शर्मा, विनय शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी मितेंद्र कुमार सिंह, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष चंदन सिंह, जिला कार्य समिति सदस्य धीरज गुप्ता, वार्ड सदस्य छोटू कुमार, शंभू कटारे, नारद यादव, डीलर रामध्यान यादव, संतोष सिंह, पूर्व मुखिया अजय पासवान, जगदीश भुइयां, बब्लू चौरसिया, समाजसेवी उपेंद्र सिंह, रवि कुमार एवं दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

सांसद ने टंडवा में राशन लाने को गरीबों के बीच थैला का किया वितरण सांसद सुशील कुमार सिंह ने नवीनगर के टंडवा में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत राशन लाने के लिए सोमवार को थैला वितरण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व पंचायत समिति सदस्य वीरेंद्र सिंह एवं संचालन पूर्व पंचायत समिति टंडवा मुन्ना अग्रवाल किया। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीब परिवारों को पांच किलो मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाता है। इस योजना का लाभ देश के 80 करोड़ लोगों को देने का लक्ष्य है। कहा कि कोरोना काल में विभिन्न राज्यों से 93 ट्रेनें अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर आई। सभी ट्रेनों से आए सभी यात्रियों को नाश्ता का पैकेट और पानी निशुल्क वितरण कराया। इस मौके पर समाजवादी नेता रामलखन सिंह, महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनिता सिंह, नवीनगर मंडल अध्यक्ष उदय सिंह, भाजपा नेता विनय शर्मा, महिला मोर्चा प्रवक्ता सुमन अग्रवाल, आईटी सेल प्रभारी गुड़िया सिंह, भाजपा नेता प्रितेश सौरभ, लक्ष्मण बारी, समाजसेवी यमुना सिंह, रामजी प्रसाद अग्रवाल, मुंगिया पंचायत मुखिया जय प्रकाश कुमार सिंह, डीपी सिंह, रामबृक्ष पासवान, रामेश्वर सिंह, विजय प्रसाद सिंह, विनय कुमार सिंह, रमेश सिंह गौतम, राजकिशोर सिंह, मो. अख्तर, पूर्व पैक्स अध्यक्ष संजय पासवान एवं सैंकड़ों ग्रामीण एवं भाजपा कार्यकर्ता लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी