ग्रामीण इलाकों तक जाए जिला विधिक सेवा प्राधिकार का संदेश : जिला जज

औरंगाबाद। जिला जज मनोज कुमार तिवारी ने सोमवार को व्यवहार न्यायालय स्थित कार्यालय कक्ष में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की। जिला जज ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार का संदेश शहर के अलावा जिले के सुदूर ग्रामीण इलाके के तहत जाना चाहिए इसके लिए सभी को बढ़ चढ़कर कार्य करने की जरूरत है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 11:31 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 11:31 PM (IST)
ग्रामीण इलाकों तक जाए जिला विधिक सेवा प्राधिकार का संदेश : जिला जज
ग्रामीण इलाकों तक जाए जिला विधिक सेवा प्राधिकार का संदेश : जिला जज

औरंगाबाद। जिला जज मनोज कुमार तिवारी ने सोमवार को व्यवहार न्यायालय स्थित कार्यालय कक्ष में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की। जिला जज ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार का संदेश शहर के अलावा जिले के सुदूर ग्रामीण इलाके के तहत जाना चाहिए इसके लिए सभी को बढ़ चढ़कर कार्य करने की जरूरत है। जिला जज ने बैठक में मौजूद डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी कांतेश कुमार मिश्रा, डीडीसी अंशुल कुमार एवं सिविल सर्जन डा. बीरेंद्र कुमार से कार्यक्रम की सफलता के संदर्भ में बात की। डीएम एवं एसपी ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा सहयोग किया जाएगा। जिला को नंबर वन बनाने का आश्वासन दिया। बताया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा जिले के प्रत्येक प्रखंडों में जागरूकता कार्यक्रम की जा रही है। कार्यक्रम की सफलता के लिए डीएम के द्वारा डीडीसी को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। समीक्षा में निर्णय लिया गया कि जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी एवं न्यायालय के न्यायाधीश कुछ कार्यक्रमों में सामूहिक रूप से सम्मिलित होंगे। सुदूर ग्रामीण इलाके में अधिक प्रचार व प्रसार करने का निर्णय लिया गया। जिला जज ने अबतक हुए कार्यक्रमों की सराहना की। सभी कार्यक्रम में थाना एवं चौकीदारों का सहयोग प्रदान होगा इसके लिए एसपी ने भरोसा दिया। सिविल सर्जन ने आशा कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रमों को सफल बनाने में सहयोग दिलाने की बात कही। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर ने कहा कि जागरूकता कार्यक्रम का लाभ ग्रामीणों को मिले इसके लिए सभी का सहयोग जरूरी है। इसके लिए अ‌र्द्ध विधिक स्वयं सेवकों की अलग-अलग टीम का गठन भी किया गया है। मोबाइल वैन के माध्यम से भी ग्रामीण इलाके में विधिक जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर दो अक्टूबर को शुरू किए गए अमृत महोत्सव कार्यक्रम 14 नवंबर तक चलेगा।

chat bot
आपका साथी