सुरक्षाबलों की शहादत हर समय की जाती है याद : एसपी

औरंगाबाद। पुलिस लाइन में गुरुवार को पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीद पुलिस व सुरक्षाबलों की याद में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए ड्यूटी के दौरान देश व राज्य की सेवा में शहीद हुए पुलिस व सुरक्षाबलों को नमन किया। शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। एसपी ने कहा कि पुलिस एवं सुरक्षाबलों की शहादत हर समय याद की जाती है। किसी भी जवान की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 11:00 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 11:00 PM (IST)
सुरक्षाबलों की शहादत हर समय की जाती है याद : एसपी
सुरक्षाबलों की शहादत हर समय की जाती है याद : एसपी

औरंगाबाद। पुलिस लाइन में गुरुवार को पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीद पुलिस व सुरक्षाबलों की याद में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए ड्यूटी के दौरान देश व राज्य की सेवा में शहीद हुए पुलिस व सुरक्षाबलों को नमन किया। शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। एसपी ने कहा कि पुलिस एवं सुरक्षाबलों की शहादत हर समय याद की जाती है। किसी भी जवान की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

एसपी ने कहा, देश में अमन-चैन, भाईचारा और सामाजिक सहिष्णुता बनाए रखने के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले सुरक्षाबलों की शहादत पर पूरा देश नतमस्तक होता है। एसपी ने वर्ष 1959 में भारत-चीन की सीमा पर शहीद हुए 11 सीआरपीएफ जवानों की शहादत को याद करते हुए कहा कि न जाने कितने हमारे देश के सपूत देश की सुरक्षा में अपनी शहादत दी है। इसी शहादत के बाद देश में 21 अक्टूबर को पुलिस संस्मरण दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। एसपी ने कहा कि पिछले वर्ष देश में 377 पुलिस जवानों ने अपनी प्राणों की आहुति दी है। इसमें बिहार के छह जवान शामिल हैं। एसपी ने राज्य पुलिस के अलावा असम राइफल्स, बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआइएसएफ एवं आटीबीपी के शहीद बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके द्वारा स्थापित आदर्शों से देश के हर जवानों को प्रेरणा लेने की बात कही। साथ ही शौर्यपूर्ण सेवा भाव से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की प्रतिज्ञा लेने की बात कही। एसपी के बाद एएसपी अभियान शिवकुमार राव, एसडीपीओ गौतम शरण ओमी, मुख्यालय डीएसपी, मेजर पवन कुमार, जीपी प्रभारी शारदा शंकर सिंह, आरएसआइ चंद्रकांत कुमार के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी एवं जवानों ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद जवानों को नमन किया।

chat bot
आपका साथी