कोराना का आंकड़ा पहुंचा 18 हजार के पार

लॉकडाउन का असर कोरोना संक्रमण पर पड़ा है। कोरोना पॉजिटिव के साथ एक्टिव केस की संख्या में कमी आ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 May 2021 05:49 PM (IST) Updated:Mon, 24 May 2021 05:49 PM (IST)
कोराना का आंकड़ा पहुंचा 18 हजार के पार
कोराना का आंकड़ा पहुंचा 18 हजार के पार

औरंगाबाद। लॉकडाउन का असर कोरोना संक्रमण पर पड़ा है। कोरोना पॉजिटिव के साथ एक्टिव मामले में कमी आई। परंतु अब भी सजग रहने की जरूरत है। जिले में कुल संख्या 18 हजार के पार पहुंच गया है। संक्रमितों की संख्या 18092 पहुंच गई है। यह आंकड़ा रविवार तक का है। सुकून की बात यह है कि अब तक 17,187 स्वस्थ हो चुके हैं। 55 की अब तक मौत हुई है। इधर दस दिनों से कोरोना संक्रमण के कारण किसी की मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग सजग है, परंतु हमें अब भी सावधान रहने की जरूरत है। डीपीएम डॉ. कुमार मनोज ने बताया कि इधर के दिनों में ओबरा, हसपुरा एवं बारूण प्रखंड में कोरोना के केस बढ़े हैं। रविवार को 107 संक्रमित मिले जिसमें ओबरा के गांवों से 15, हसुपरा से 36 एवं बारुण से 27 शामिल हैं। तीनों प्रखंडों में कोरोना की स्थिति सामान्य थी परंतु अचानक संख्या बढ़ गई है। हसपुरा के मनपुरा, सिहाड़ी, इटवां एवं छक्कु बिगहा में कोरोना के अधिक संक्रमित मिले हैं। जिन ग्रामीणों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है उनके संपर्क में रहे लोगों की कोरोना जांच कराई जाएगी। शहर में कोरोना संक्रमित कम हुए हैं परंतु जिला स्वास्थ्य समिति का एक कर्मी संक्रमित हो गया है। शहर के श्रीकृष्णनगर एवं कर्मा रोड में कोरोना के संक्रमित मिल रहे हैं। रफीगंज में कोरोना के संक्रमित कम हुए हैं। देव एवं मदनपुर में अभी स्थिति कंट्रोल में है। डीपीएम ने बताया कि ग्रामीणों को सावधान रहने की जरूरत है। शहर से अधिक गांवों में ग्रामीण संक्रमित हो रहे हैं।

------------

17187 लोग अब तक हुए स्वस्थ

55 लोगों की जा चुकी है जान

- बारुण, ओबरा व हसुपरा में बढ़े कोरोना संक्रमण के मरीज

- ------------------

chat bot
आपका साथी