सरकार तक पहुंचाई जाएगी सेविकाओं की मांग : सांसद

आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ रविवार को सांसद सुशील कुमार सिंह से उनके आवास पर मिला।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 10:02 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 10:02 PM (IST)
सरकार तक पहुंचाई जाएगी सेविकाओं की मांग : सांसद
सरकार तक पहुंचाई जाएगी सेविकाओं की मांग : सांसद

आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ रविवार को सांसद सुशील कुमार सिंह से उनके आवास पर मिला। अपनी समस्याओं से सांसद को अवगत कराया और मांगों का ज्ञापन सौंपा। सांसद ने कहा कि इनकी मांगों को सरकार के समक्ष पहुंचाया जाएगा।

सेविकाओं एवं सहायिकाओं ने कहा कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर में अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। वे आशा कार्यकर्ताओं और अन्य फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के साथ कोविड-19 की पहचान और उपचार में वार्डस्तर की समितियों के साथ काम कीं। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण अभियान में शामिल हुए एवं घर घर जाकर कोरोना संक्रमित मरीजों को प्राथमिक चिकित्सा मार्गदर्शन देना, उनके तापमान और ऑक्सीजन की निगरानी करने का काम किया। इस दौरान उन्हें छुट्टी भी नहीं दी जाती है और दिन में 16 घंटे तक काम करना पड़ता है। नतीजतन सैकड़ों वर्कस व हेल्पर्स कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं। कोविड-19 होने वाली मौतों में चिताजनक वृद्धि हुई है। दूसरी लहर के दौरान आंगनबाड़ी वर्कर्स परिवार के कई सदस्य भी संक्रमित हुए हैं और मौत भी हुई है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की मृत्यु दर में अचानक वृद्धि होने से घबराहट की स्थिति पैदा हो गई है। परिवार के सदस्यों में दहशत पैदा हो गया है। तनाव और भय की स्थिति बन गई है। सांसद को सौंपे ज्ञापन के माध्यम से कोरोना ड्यूटी में लगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, 50 लाख रुपए के जीवन बीमा का लाभ देने, पीपीई कीट एवं ग्लब्स उपलब्ध कराने, साबुन और सैनिटाइजर देने के साथ साथ मौत पर आश्रित को उचित मुआवजा और नौकरी देने के अलावा अन्य मांग रखी। मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष रविद्र कुमार सिंह, जिला कार्यकारी अध्यक्ष विभा देवी, जिला मंत्री मीना कुमारी सिन्हा, महासचिव देवबली सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी