नाबालिग को महिला फुसलाकर ले गई थी आगरा

तीन वर्ष बाद गोह थाना के दरधा गांव की नाबालिग को मध्य प्रदेश से बरामद करते हुए आरोपित राघवेंद्र शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार शाम दाउदनगर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 08:11 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 08:11 PM (IST)
नाबालिग को महिला फुसलाकर ले गई थी आगरा
नाबालिग को महिला फुसलाकर ले गई थी आगरा

औरंगाबाद। तीन वर्ष बाद गोह थाना के दरधा गांव की नाबालिग को मध्य प्रदेश से बरामद करते हुए आरोपित राघवेंद्र शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार शाम दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार तिवारी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि नाजो खातून की पोती तीन वर्ष पहले 14 वर्ष की आयु में घर से रुठकर गोह बा•ार गई थी। उर्मिला नाम की महिला ने उसे बहला फुसलाकर आगरा लेकर चली गई थी। आगरा जाने के बाद उक्त महिला द्वारा राजस्थान के राजू नामक व्यक्ति से तीस हजार रुपये में बेच दिया। खरीदने वाले राजू आगरा में बबलू नाम के व्यक्ति के कमरा में रहता था। लगभग दो वर्ष पूर्व लड़की को खरीदने वाले व्यक्ति राजू से मध्य प्रदेश के जिला मुरैना निवासी मुन्नालाल शर्मा नामक व्यक्ति ने अपने साले अंबाह थाना जिला मुरैना निवासी राघवेंद्र शर्मा के लिए चालीस हजार रुपये में खरीदकर मुरैना ले गया। उसके बाद राघवेंद्र शर्मा द्वारा लड़की का जाली आधार कार्ड बनाया गया जिसमें उसका नाम नेहा देवी पति राघेवेंद्र शर्मा, अंबाह जिला मुरैना मध्यप्रदेश एवं जन्मतिथि एक नंवबर 1999 अंकित कराया। लड़की को बीबी बताकर बंधक बनाकर रखने लगा। इस दौरान पीड़िता के परिजनों द्वारा उसकी खोजबीन की जा रही थी। इसी क्रम में पीड़िता द्वारा अपना विडियो बनाकर यू ट्यूब चैनल के माध्यम से प्रसारित कर मदद की गुहार लगाई गई। यूट्यूब के माध्यम से हसपुरा के मो. इकलाख से संपर्क हुआ और उन्होंने मदद की गुहार लगाई गई। उसके बाद मो. इकलाख एवं अन्य लोग पीड़िता के घर जाकर उसके दादा दादी एवं ग्रामीणों को बताया। तब नाजो खातून ने प्राथमिकी दर्ज कराया गया। एसडीपीओ ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में एसपी एवं अधोहस्ताक्षरी के निर्देशानुसार कांड के अनुसंधानकर्ता एएसआई दिनेश पासवान के नेतृत्व में दो महिला सिपाही एवं चौकीदार की एक पुलिस टीम तैयार कर मध्य प्रदेश के जिला मुरैना थाना अंबा भेजा गया, जहां से स्थानीय थाना के सहयोग से बंधक पीड़िता को मुक्त कराया गया। पुलिस छापेमारी के दौरान राघवेंद्र शर्मा का बहनोई मुन्ना लाल शर्मा को तीन कारतूस एवं पिस्तौल सहित पकड़ा गया था जिस संदर्भ में अंबाह थाना में शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है। पीड़िता को पुलिस टीम अपने साथ बिहार ले आई। एसडीपीओ ने बताया कि इस तरह इसमें अंतरलिप्त अंतरराज्जीय मानव तस्करी के एक श्रृंखला का उछ्वेदन हुआ। पीड़िता का बयान माननीय न्यायालय में दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही है। अनुसंधान में मध्यप्रदेश जाने वाली पुलिस टीम के सदस्यों को पुरस्कृत करने हेतु अनुशंसा की जा रही है। कांड के अग्रतर अनुसंधान में अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं अन्य बिदुओं पर जांच हेतु पुलिस निरीक्षक रफीगंज अंचल के नेतृत्व में टीम गठित गठित की जा रही है। प्रेस वार्ता में दाउदनगर सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर शंभू यादव, गोह थानाध्यक्ष वेंकेटेश ओझा, पुलिस अवर निरीक्षक दिनेश पासवान शामिल रहें। मामले में नाजो खातून के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। आगरा की रहने वाली उर्मिला देवी, बब्लू कुमार, मध्यप्रदेश के राघवेंद्र शर्मा एवं दिनेश कुमार नामजद अभियुक्त बने हैं।

chat bot
आपका साथी